दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) सोमवार को एक मेट्रो स्टेशन (Metro Station) का नाम चेंज करने को लेकर काफी कन्फ्यूजन की स्थिति में दिखाई दी। अंदाजा इसी से लगा लीजिए की डीएमआरसी को एक दिन में तीन बार मेट्रो स्टेशन का नाम बदला पड़ा। दरअसल दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के बड़े स्टेशन ‘हुडा सिटी सेंटर’ का नाम बदला गया है। इस मेट्रो स्टेशन का नया नाम ‘मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम’ (Millennium City Centre Gurugram) कर दिया गया है। लेकिन यह नाम इतना आसानी से नहीं बदला है जितनी आसानी से आपको पढ़ने को मिल रहा है। इस नाम को तय करने में डीएमआरसी को दिनभर मशक्कत करनी पड़ी।
नाम बदलकर मिलेनियम सिटी सेंटर किया गया
सबसे पहले हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन (Metro Station) का नाम गुरुग्राम सिटी सेंटर करने फैसला किया। उसके कुछ घंटे बाद ही इसका नाम बदलकर मिलेनियम सिटी सेंटर किया गया। कुछ देर बाद तीसरी बार नाम में संशोधन किया गया और नया नाम मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम रखा गया।मेट्रो ने ट्वीट किया, ‘हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने के संबंध में हमारे पहले के ट्वीट के संदर्भ में, यह सूचित किया जाता है कि स्टेशन का पूरा नाम मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम पढ़ा जाए।’
इससे पहले डीएमआरसी ने ट्वीट करके जानकारी दी थी, ‘येलो लाइन पर हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने के संबंध में पहले की घोषणा में आंशिक संशोधन करते हुए, अब सक्षम अधिकारियों की ओर से स्टेशन का नाम बदलकर मिलेनियम सिटी सेंटर करने का निर्णय लिया गया है। इसके अनुसार, सभी आधिकारिक दस्तावेजों, साइनेज, घोषणाओं आदि में नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और धीरे-धीरे इसे बदला जाएगा।
इस ट्वीट से कुछ घंटे पहले डीएमआरसी ने येलो लाइन के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन (Metro Station) का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर करने का फैसला लिया था। DMRC ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सोमवार को यह जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘येलो लाइन पर हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर करने का निर्णय लिया गया है।’