Hindi News

indianarrative

Coronavirus के मामलों में भारी उछाल, 24 घंटे में मिले 22775 केस- देखें Omicron के मामले

Coronavirus के मामलों में भारी उछाल

भारत में अब एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मामलों में वृद्धि होने लगी है। नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के चलते कई तरह की पाबंदियां भी लगाई गई हैं लेकिन फिर भी केसेस बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को देशभर में कोरोना के 16,764मामले सामने आए थे। लेकिन सिर्फ घंटे में नए मामलों में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। आज 22,775नए मामले सामने हैं और इस दौरान 406मरीजों की मौत हो गई है। मौत के नए आंकड़े आने के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या देश में ,81,486हो गई है।

यह भी पढ़ें- Covid-19 Vaccination: आज से 15-18 एज ग्रुप का वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन शुरू, 3 जनवरी से लगेगी वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज बढ़कर 1.04लाख हो गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24घंटों में देश भर में संक्रमण से 8,949लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,42,75,312हो गई है। वहीं, एक्टिव केस की कुल संख्या फिलहाल 1,04,781है, जो कुल मामलों का 0.30प्रतिशत है. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.05प्रतिशत है। जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 1.10प्रतिशत है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 11,10,855सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 67,89,89,110हो गया है।

यह भी पढ़ें- Corona Lockdown लौट रहा है! India में 1000 के करीब Omicron के मरीज, दिल्ली-माहाराष्ट्र में फिर बेलगाम

कोविड-19 का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन भी लगातार तेजी से पैर पसारता जा रहा है। भारत में ओमीक्रॉन के संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़कर 1,431 हो गई है। ओमीक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में मिले हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले 454 हैं, जबकि दिल्ली में अभी तक 351 मामले सामने आ चुके हैं।