Hindi News

indianarrative

टीना डाबी फिर तलाक लेंगी! आखिर असली माजरा क्या है?

IAS Tina Dabi

मशहूर आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) का आज बर्थडे है। इस बीच उनसे जुडी एक बेहद खास खबर सामने आ रही है। दरअसल, कहा जा रहा है कि टीना को उनके पति से फ़िलहाल के लिए दूर होना पड़ेगा। जी हां, बिलकुल सही सुना मीडिया रिपोटर्स के अनुसार राजस्थान कैडर (Rajasthan Cadre) की आईएएस अधिकारी टीना डाबी (IAS Tina Dabi) के पति प्रदीप गवांडे समेत 13 आईएएस ट्रेनिंग पर जाएंगे। यह ट्रेनिंग लगभग एक महीने तक चलेगी। मिली जानकारी के अनुसार 19 दिसंबर से 13 जनवरी 2023 तक लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी मसूरी में ट्रेनिंग होगी। बताया जा रहा है कि राज्य के कार्मिक विभाग ने इस ट्रेनिंग सेशन को मंजूरी दे दी है।

  ये आईएएस ट्रैनिंग पर जाने वाले हैं:-
आईएएस प्रदीप गंवाडे
नथमल डिडेल
गौरव अग्रवाल
शिवांगी स्वर्णकार
राजेंद्र विजय
महावीर प्रसाद
अनुपमा जोरवाल
हरिमोहन मीणा
ओम प्रकाश कसेरा
अविचल चतुर्वेदी
कानाराम
निकिया गोहेन
शुभम चौधरी

ये भी पढ़े: IAS टॉपर्स टीना डाबी और अतहर आमिर की लव स्टोरी, मजहब की दीवार को तोड़ की थी शादी, सरनेम के आगे लगाया था ‘खान’

अपने खास अंदाज, खूबसूरती और स्टाइल के कारण जैसलमेर की कलेक्टर साहिबा सुर्खियों में बनी रहती हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, उनके इंस्टा पर 1.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट्स को लाखों लाइक्स मिलते हैं। टीना डाबी अक्सर सामाजिक कार्यों को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी भी राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी है। 2015 बैंच की टीना डाबी ने UPSC की सिविल परीक्षा में टॉप रैंक हासिल की थी।

टीना डाबी ने कर्मभूमि जैसलमेर में मनाया जन्मदिन

इधर टीना डाबी को लेकर यह खबर मिली है कि उन्होंने अपना जन्मदिन 9 नवंबर यानी आज अपनी कर्मस्थली जैसलमेर में ही सेलिब्रेट किया है। बताया जा रहा है कि टीना डाबी आज बुधवार को यहां किशनीदेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंची थी। इस दौरान छात्राओं ने स्कूल में ही उनका जन्मदिन मनाने का अनुरोध किया। इस दौरान वह यहां बालिकाओं का आग्रह को मना नहीं कर पाई। इसके बाद केक मंगवाया गया और छात्राओं सहित स्कूल स्टॉफ ने उन्हें विश किया।