Hindi News

indianarrative

भारत सरकार ने कहा Ukraine से सारे भारतीय आएंगे देश वापस, निकालने का बनाया ये खास प्लान

Ukraine से अपने नागरिकों को निकालने के लिए इंडिया ने बनाया यह खास प्लान

यूक्रेन और रूस के बीच भीषण जंग जारी है और इसमें दोनों ओर से लगातार गोलाबारी जारी है। दोनों पक्षों को बारी नुकसान पहुंचा है लेकिन, रूस लगातार यूक्रेन पर कब्जा करते जा रहा है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बातचीत करने के लिए राजी हो गए हैं। वहीं,भारत ने यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए खास प्लान बनाया है जिसके तहत सारे भारतीय देश वापस लाए जाएंगे।

भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए निकासी उड़ानों की शुरुआत करने जा रही है। खास बात यह भी है कि लोगों की वजन वापसी का खर्च भी खुद सरकार ही उठाएगी। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो रूस द्वारा हमले किए जाने के बाद से ही यूक्रेन ने अपना हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया था। जिसके बाद एयर इंडिया की उड़ान को बीच से ही वापस लौटना पड़ा। इससे पहले विदेश मंत्रालय ने बताया था कि सरकार यूक्रेन के पड़ोसी देशों के जरिए भरतीयों को वापस लाने के तरीकों पर विचार-विमर्श कर रही है। मंत्रालय (MEA) ने कहा था कि भारतीय नागरिकों को निकालने में सहायता के लिए टीमों को हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया और रोमानिया में यूक्रेन के साथ लगी सीमाओं पर भेजा जा रहा है।

इस वक्त यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में लगभग 15,000 भारतीय छात्र फंसे हुए है। भारत दूतावस ने यूक्रेन के सभी भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी कर कहा है कि, भारत सरकार रोमानिया और हंगरी से निकासी मार्ग स्थापित करने के लिए काम कर रही है। आज रोमानिया के बुखारेस्ट के लिए दो उड़ानें, जबकि कल (शनिवार) हंगरी के बुडापेस्ट के लिए एक उड़ान को भारत सरकार की चार्टर्ड उड़ानों के रूप में संचालित करने की योजना बनाई जा रही है।