Hindi News

indianarrative

भारत-नेपाल जाने वालों के लिए सरकार ने दिया दिवाली से पहले गिफ्ट- 19 महीने बाद फिर शुरू हुई ये सेवा

19 महीनों के बार फिर से शुरू हुआ भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा-

अब भारत से नेपाल और नेपाल से भारत आने वालों के लिए सफर आसान होगी क्योंकि भारत ने अब एक बार फिर से 19 महीनों के बाद भारत नेपाल मैत्री बस सेवाल को बहाल कर दी है। यूपी रोडवेज की एक बस नेपाल के महेंद्र नगर पहुंची और शनिवार को नेपाली यात्रियों के साथ वापस लौटी।

यह भी पढ़ें- India की स्ट्रेटजी से बैखलाई चीनी सेना- लद्दाख में माउंटेन स्ट्राइक कॉर्प की तैनाती से थर्राया China

महामारी के प्रसार को रोकने के लिए भारत-नेपाल सीमा को दोनों ओर से सील कर दिया गया था, जिसके कारण इस बस सेवा को भी निलंबित कर दिया गया था लेकिन अब सबकुछ कंट्रोल में आने के बाद एक बार फिर से बहाल कर दिया है। इस फैसले से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। चंपावत जिले में इमिग्रेशन ऑफिसर बनबसा चेक-पोस्ट इंद्र सिंह ने कहा कि, भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा लंबे अंतराल के बाद फिर से शुरू हुई है। अभी तक सिर्फ यूपी रोडवेज ने ही सेवा शुरू की है। नेपाल के लोग खुश दिखाई दिए हैं क्योंकि उन्हें उनके गंतव्य के लिए सीधी बसें मिलने लगी हैं। पश्चिमी नेपाल के महेंद्र नगर और दिल्ली-देहरादून के बीच एक दोस्ताना बस सेवा 2017 में शुरू हुई थी। भारत और नेपाल की बसें उत्तराखंड के चंपावत जिले के बनबासा के रास्ते इन स्टेशनों के बीच प्रतिदिन चलती थीं, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए 23 मार्च, 2020 को निलंबित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- इंडिया ने दिवाली से पहले निकाल दिया चीन का दीवाला- एक झटके में ड्रैगन को 50 हजार करोड़ का नुकसान

कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए दोनों देशों ने सीमा को सील कर दिया था। नेपाल की निजी समिति इन मार्गों पर बस मैत्री सेवाओं का संचालन करती है, जबकि उत्तराखंड और यूपी रोडवेज बसें संचालन करती हैं। महामारी से पहले की तरह इन मार्गों पर मैत्रीपूर्ण बस सेवाल फिर से शुरू करने के प्रायस जारी थे, लेकिन लंबे समय बाद शनिवार को फिर से सेवा शुरू हो गई।