Hindi News

indianarrative

अकाल तख़्त के जत्थेदार ने कहा कि हमारा धर्म भावुकता में ग़लती की इजाज़त नहीं देता

अकाल तख्त जत्थेदार ने यूएसए में रहने वाले भगवंत मान के परिवार को गाली देने और धमकी देने की निंदा की

अमृतसर, 31 मार्च 2023: ज्ञानी हरप्रीत सिंह जत्थेदार अकाल तख़्त साहिब ने पंजाब में स्थिति को लेकर अमेरिका में रह रहे भगवंत मान के परिवार को गाली देने और धमकी देने की कड़ी निंदा की है। मीडिया चैनलों के साथ एक साक्षात्कार में ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि सिखों को अपनी प्रकृति में भावुक नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हम भावुक हो जाते हैं, तो कोई भी कार्य ठीक से नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि उन्हें पता चला है कि भगवंत मान की पत्नी और उनके बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जब हम कहते हैं कि सिख युवक का कोई दोष ही नहीं है, तो मुख्यमंत्री के बच्चों का भी कोई दोष नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे आचरण से बचना चाहिए ,क्योंकि इस आचरण की इजाज़त हमारा धर्म नहीं देता है। उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावासों में जो कुछ भी हुआ, वह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण इसलिए था, क्योंकि इससे हमारी छवि ख़राब हुई है। उन्होंने कहा कि विरोध करने का अधिकार हमारा अधिकार तो है, लेकिन हमें ऐसे साधनों से बचना चाहिए, जिससे हमारे समुदाय का नाम ख़राब होता हो।