प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी विश्वनाथ कोरिडोर का उद्घाटन किया। पीएम मोदी करीब एक बजे मंदिर जाएंगे और लगभग 339 करोड़ रुपए की लागत से बने काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि, काशी तो काशी है, काशी तो अविनाशी है। काशी में एक ही सरकार है, जिनके हाथों में डमरू है, उसकी सरकार है। जहां गंगा अपनी धारा बदलकर बहती हों, उस काशी को भला कौन रोक सकता है।
पीएम मोदी ने कहा कि, आतातायियों ने इस नगरी पर आक्रमण किए, इसे ध्वस्त करने का प्रयास किया। औरंगजेब के अत्याचार, उसके आतंक का इतिहास साक्षी है। जिसने सभ्यता को तलवार के बल पर बदलने की कोशिश की, जिसने संस्कृति को कट्टरता से कुचने की कोशिश की। लेकिन इस देश की मिट्टी बाकी दुनिया से कुछ अलग है।
इसके आगे उन्होंने कहा कि, अगर यहां औरंगजेब आता है तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं! अगर कोई सालार मसूद इधर बढ़ता है तो राजा सुहेलदेव जैसे वीर योद्धा उसे हमारी एकता की ताकत का अहसास करा देते हैं। और अंग्रेजों के दौर में भी, हेस्टिंग का क्या हश्र काशी के लोगों ने किया था, ये तो काशी के लोग जानते ही हैं।
जिसके हाथ में डमरू उसी की काशी
काशी विश्वनाथ मंदिर को भव्य बनाने वाले श्रमिकों लेकर पीएम ने कहा कि उन्होंने कोरोना के विपरीत काल में भी काम रुकने नहीं दिया। मुझे अभी अपने इन श्रमिक साथियों से मिलने का, उनका आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला है। काशी तो काशी है, काशी तो अविनाशी है। काशी में एक ही सरकार है, जिनके हाथों में डमरू है, उसकी सरकार है। जहां गंगा अपनी धारा बदलकर बहती हों, उस काशी को भला कौन रोक सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का किया लोकार्पण
Varanasi: Prime Minister Narendra Modi inaugurates phase 1 of Kashi Vishwanath Dham, constructed at a cost of around Rs 339 crores pic.twitter.com/kYN6rcyFRX
— ANI UP (@ANINewsUP) December 13, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, हज़ारों वर्षों की तपस्या आज सार्थक होती दिखाई दी है। एक हज़ार वर्षों से काशी ने जिन विपरीत परिस्थितियों का सामना किया उसका साक्षी हर भारतवासी रहा…काशी में बाबा विश्वनाथ का ये धाम अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का कार्य उसी श्रृंखला को एक नया स्वरूप प्रदान करता है।
प्रधानमंत्री के अमीर-गरीब समान, निर्माण करने वाले मजदूरों का किया सम्मान
प्रधानमंत्री के लिए अमीर-गरीब एक समान हैं, यह समय समय पर उनके द्वारा किए गए कामों से पता चलता है। केंद्र में बीजेपी की सरकार आने के बाद से पीएम मोदी ने गरीबों के लिए अनगिनत काम किए। यहीं झलक उनकी काशी विश्वनाश मंदिर में देखने को मिली जब उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण में शामिल मजदूरों के साथ फोटो खिंचवाई। इस दौरान उन्होंने फूलों की वर्षा कर उनका सम्मान किया।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों पर फूल बरसाकर उनका अभिवादन किया।
(सौजन्य: DD) pic.twitter.com/Fi16MMMJeG— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2021
काशी विश्वनाथ परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाया पेड़
काशी विश्वनाथ मंदिर में लोकार्पण से पहले गर्भगृह में पूजा कर रहे पीएम मोदी
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए।
(सौजन्य: DD) pic.twitter.com/eZc0QP1zCp— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2021
विश्वनाथधाम में मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा अर्चना शुरू हो गई है। यहां पर डमरु बजाने वाले 151 वादकों के दल ने उनका स्वागत किया है।
गंगा जल लेकर पीएम मोदी काशी विश्वनाथ धाम पहुंच गए हैं। यहां वे भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।
पीएम मोदी लेंगे क्रूज बैठक में भाग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूजा अर्चना के बाद क्रूज बैठक में भी भाग लेंगे और शहर के घाटों पर आयोजित होने वाली आतिशबाजियों और उत्सवों का भी हिस्सा बनेंगे। दोपहर में विश्वनाथ धाम को लोगों को समर्पित करने के बाद शाम को राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के साथ क्रूज पर एक अनौपचारिक बैठक में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री ने गंगा में लगाई डुबकी
ललिता घाट पर पहुंचकर प्रधानमंत्री ने लगाई गंगा में डुबकी, स्नान करने के बाद उन्होंने गंगा जल भरा, कुछ ही देर में वो यहां से काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे।
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के खिड़कियां घाट से क्रूज़ में बैठकर ललिता घाट के लिए रवाना हुए। #Varanasi pic.twitter.com/zJ5aaRyEjY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2021
काल भैरव मंदिर में पूजा के दौरान पीएम के साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे। आज दोपहर पीएम मोदी काशी विश्वानथ कॉरिडोर का निर्माण करने वाले 2500 मजदूरों के साथ खाएंगे दोपहर का खाना।
#WATCH | People greet Prime Minister Narendra Modi in his parliamentary constituency Varanasi, Uttar Pradesh
(Source: DD) pic.twitter.com/mQkmpdSZ5Z
— ANI UP (@ANINewsUP) December 13, 2021
काल भैरव पहुंचे पीएम मोदी
वाराणसी के काल भैरव पहुंचे पीएम मोदी। यहां काशी के कोतवाल काल भैरव की पूजा-अर्चना की।
वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर सूबे के मुख्यमंत्री सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनकी अगवानी की।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शेयर किया काशी का वीडियो
है काशी का उत्कर्ष
जय-जय भारतवर्ष…
जय-जय भारतवर्ष… pic.twitter.com/nb92GfXMpz— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 13, 2021
PM Modi का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री वाराणसी में काल भैरव मंदिर मे करीब दोपहर 12 बजे और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में करीब दोपहर 1 बजे पूजा करेंगे। वे करीब करीब दोपहर 1:20 बजे काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे गंगा आरती में शामिल होंगे।