Hindi News

indianarrative

Islamic आतंकवादियों ने की BJP नेता Renjith Srinivas की हत्या! केरल में मचा बवाल, खुफिया एजेंसियां अलर्ट

केरल में बीजेपी नेताओं की हत्या!

इधर बीजेपी के स्टॉलबर्ट उत्तर भारत के उत्तर प्रदेश में 300 पार का नारा हकीकत में बदलने के लिए जनविश्वास यात्रा का आगाज कर रही है तो वही दक्षिण भारत के केरल राज्य में बीजेपी कार्यकर्तओं की हत्याएं की जा रही हैं। दक्षिण भारत में बीजेपी के कदमों को रोकने और बीजेपी के कार्यकर्ताओँ और समर्थकों का मनोबल तोड़ने की कोशिशों से आलाकमान चिंता में तो है लेकिन उत्तर भारत में व्यस्तता के कारण धर्म संकट में हैं। संघीय सरकार में मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा है कि रंजीत श्रीनिवास की हत्या इस्लामिक आतंकवादियों ने की है। 

केरल के अलप्पुझामें रविवार को बीजेपी ओबीसी मोर्चाके स्टेट सेक्रेटरी रंजीत श्रीनिवास की हत्या कर दी गई। रंजीत श्रीनिवास मॉर्निंग वॉक के लिए तैयार हो रहे थे इसी दौरान हमलावरों ने घर में घुसकर पहले उन्हें बेरहमी से पीटा और फिर गला रेतकर हत्या कर दी।

रंजीत 2016के विधानसभा चुनाव में अलाप्पुझा विधानसभासे बीजेपी के उम्मीदवार थे। पेशे से वकील रंजीत श्रीनिवास का इलाके में अच्छा प्रभाव था। उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही थी। कुछ लोग इसे राजनीतिक हत्या बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे व्यक्तिगत रंजिश की आशंका भी जता रहे हैं।

पुलिस ने अभी तक इस मामले में 11लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से कुछ के सीधे तौर पर मामले में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. बहरहाल श्रीनिवास के शव को फिलहाल अस्पताल में रखा गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके घर लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- PM Modi ने ले.जनरल हुड्डा को एक फोन कॉल से जीत लिए Ex Army Officers के दिल, देखें आखिर क्या हुआ!