पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर हीरो बने लेफ्टिनेंट जनरल हुडा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार हुडा ने पीएम मोदी को फोन कर केंसर की एक दवा को भारत मे अनुमति देने की मांग की। कमाल की बात तो यह कि पीएम मोदी ने उनकी मांग को तुरंत मान भी लिया। पीएम मोदी के इस एक्शन के बाद बीजेपी के नेताओं ने विपक्ष को निशाना साधते हुए कहा हकि देखों बीजेपी ईवीएम कैसे हैक करती है।
2016में पाकिस्तान परसर्जिकल स्ट्राइक करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) दीपेंदर सिंह हुड्डा नॉर्दर्न कमान के कमांडर थे। हुड्डा की बहन सुषमा को कैंसर है। हुड्डा ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर उनसे एक नई दवा को भारत में मंजूरी देने की मांग की थी। पीएम मोदी ने हुड्डा को फोन किया और उन्होंने मदद का भरोसा दिया। पूर्व सैन्य अधिकारी ने पीएम मोदी के पर्सनल टच के लिए उनका धन्यवाद किया। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के मानवीय कदम की तारीफ हो रही है।
इससे पहले ले. जनरल हुड्डा की बहन सुषमा हुड्डा ने पीएमओको भेजे ईमेल में कहा था कि वे टर्मिनल कैंसर से पीड़ित हैं और आर्मी हॉस्पिटल में इलाज करा रही हैं। उन्होंने लिखा कि अमेरिका ने अप्रैल 2021में कैंसर की नई दवा Sacituzumab Govitecan को मंजूरी दी। यूरोपियन एजेंसी से भी इसे मंजूरी मिल चुकी है मगर भारत में नहीं। सुषमा ने पीएम से दखल देकर दवा को जल्द मंजूर दिलाने की मांग की ताकि कैंसर से पीड़ित कई लोगों को बचाया जा सके। सुषमा ने 18दिसंबर को एक ट्वीट में PM को अपनी चिट्ठी की जानकारी दी।
ले. जनरल (रिटा.) डीएस हुड्डा ने ट्वीट कर बताया कि उनके पास प्रधानमंत्री का मोदी आया था। ट्वीट के कुछ देर बाद ही PMO से फोन आ गया। हुड्डा ने कहा कि पीएम ने उनकी बहन के केस पर चिंता जताई। हुड्डा ने कहा कि वह पीएम का कॉल आने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। रिटायर्ड जनरल के ट्वीट पर लोगों ने भी पीएम की तारीफ की।
ध्यान रहे, कांग्रेस ने ले. जनरल हुड्डा को बीजेपी के खिलाफ 2019 के चुनाव में इस्तेमाल करने की कोशिश की थी। हुड्डा को उन्होंने अपनी चुनाव प्रचार समिति में शामिल करने का दावा भी किया था। हालांकि जनरल हुड्डा ने कभी कांग्रेस ज्वाइन करने की बात नहीं कही थी।
यह भी पढ़ें- Islamic आतंकवादियों ने की BJP नेता Renjith Srinivas की हत्या! केरल में मचा बवाल, खुफिया एजेंसियां अलर्ट