Hindi News

indianarrative

2 महीने की बहन को गोद में लेकर स्कूल जाती है 10 साल की ये छोटी सी बच्ची, जिसने भी देखी तस्वीर, पसीज गया उसका मन

Courtesy Google

मणिपुर की एक 10 साल की लड़की की काफी चर्चा हो रही है। खास बात ये है कि उसने न तो कोई रिकॉर्ड बनाया है और न ही वो किसी बड़े घराने से है, बावजूद इसके लोग उसे नमन कर रहे है। दरअसल, इस 10 साल की लड़की ने जिम्मेदारी का असली परिभाषा लोगों के सिखायी है। हाल ही में मणिपुर में रहने वाली 10 वर्षीय मीनिंगसिन्लिउ पमेई की एक फोटो वायरल हुई है, जिसमें वह अपनी दो महीने की बहन को गोद में बैठाकर स्कूल की कक्षा में पढ़ाई करती नजर आ रही हैं। मीनिंगसिन्लिउ के मम्मी-पापा खेती का काम करते हैं। दोनों काम पर जाते है।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: मोदी सरकार ने इन केंद्रीय कर्मचारियों को किया मालामाल, अप्रैल की सैलरी में होगा तगड़ा इजाफा

वही मीनिंगसिन्लिउ को स्कूल भी जाना है। ऐसे में छोटी बहन का ख्याल कौन रखेगा? इसकी जिम्मेदारी लेते हुए मीनिंगसिन्लिउ उसे अपने साथ स्कूल लेकर जाती हैं और उसे गोदी में बैठाकर ही पढ़ाई करती हैं। मणिपुर के बिजली, वन और पर्यावरण मंत्री बिस्वजीत को जब मीनिंगसिन्लिउ की यह तस्वीर दिखी तो उन्होंने उसकी मदद करने का वादा करते हुए ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा- 'शिक्षा के प्रति उसके समर्पण ने मुझे चकित कर दिया! तामेंगलोंग, मणिपुर की मीनिंगसिनलिउ पमेई नाम की यह 10 वर्षीय लड़की अपनी छोटी बहन की देखभाल के लिए उसे अपने साथ स्कूल ले जाती है, क्योंकि उसके माता-पिता खेती और पढ़ाई करने के लिए घर से बाहर चले जाते हैं।'

यह भी पढ़ें- शनि देव ने इन 4 राशि वालों के पाप किए माफ, अब किस्मत देगी साथ, लखपति बन जिएंगे राजाओं वालों की जिंदगी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पर्यावरण मंत्री ने मीनिंगसिन्लिउ की मदद करने के लिए लड़की के रिश्तेदारों से संपर्क किया और उनसे मिलने के लिए उसे इम्फाल लाने को भी कहा है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा- जैसे ही मैंने सोशल मीडिया पर इस खबर को देखा, हमने उसके परिवार का पता लगाया और उन्हें उसे इंफाल लाने के लिए कहा। उसके परिवार से बात की कि मैं व्यक्तिगत रूप से उसके स्नातक होने तक उसकी शिक्षा का ध्यान रखूंगा। उसके समर्पण पर गर्व है! मीनिंगसिन्लिउ का परिवार उत्तरी मणिपुर के तामेंगलोंग जिले में रहता है।'