Hindi News

indianarrative

Miss Universe 2021 बनने पर हरनाज संधू को दी जाएंगी कई लग्जरी सुविधाएं, ताज के अलावा मिलेंगे ये Benefits

courtesy google

इजरायल में हुई LIVA मिस दिवा यूनिवर्स 2021 की प्रतियोगिता में भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है। पंजाब की हरनाज कौर 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब देश के नाम करने में कामयाब रहीं। संधू की ताजपोशी मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने की। मिस यूनिवर्स का पेजेंट अपने नाम करने वालीं हरनाज संधू इससे पहले भी कई ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा ले चुकी हैं। इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने इस ब्यूटी पेजेंट को जीता था। लेकिन क्या आपको पता है कि मिस यूनिवर्स बनने पर कौन-कौन सी सुविधाएं दी जाती है।

ताज- सुंदरियों के लिए ताज बेहद प्यारा होता है। मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद ताज पहनाया जाता है। इसके लिए एग्रीमेंट किया जाता है कि वो उसे वापस करेंगी या रख लेंगी। हालांकि ज्यादातर मिस यूनिवर्स ताज रखना ही पसंद करती हैं।

स्कॉलरशिप- मिस यूनिवर्स को स्कॉलरशिप भी मिलती है। यह स्कॉलरशिप विजेता को न्यूयार्क फिल्म एकेडमी की तरफ से विजुअल परफॉर्मिंग आर्ट में दी जाती है। इसके अलावा मिस यूनिवर्स का एक मॉडलिंग पोर्टफोलियो तैयार कराया जाता है।

सैलरी- खबरों की मानें तो मिस यूनिवर्स को एक साल के लिए सैलरी भी दी जाती है। ये सैलरी डॉलर में दी जाती है।

स्पेशल अलाउंस- मिस यूनिवर्स बनने के बाद दुनियाभर में सोशल वर्क के लिए जाना पड़ता है। इसके लिए मिस यूनिवर्स आर्गेनाइजेशन के स्पॉन्सर्स ट्रेवल अलाउंस देते हैं। इसके अलावा न्यूयॉर्क में साल भर रहने के लिए एक अपार्टमेंट भी दिया जाता है।