Hindi News

indianarrative

इस गांव की ‘छोरी’ ने मिस यूनिवर्स बन धड़काया युवाओं का दिल, हुस्न और जलवे की दिवानी हुई दुनिया

courtesy google

21 साल बाद भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल हुआ। पंजाब की बेटी हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया। इससे पहले 1994 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। उसके बाद 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का ताज जीतकर देश को गर्व महसूस कराया और अब हरनाज संधू ने ये खिताब जीतकर इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज करा लिया।

यह भी पढ़ें- मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद कपिल शर्मा की 'बुआ' को किया था हरनाज संधू ने पहला कॉल, जानें दोनों का अटूट संबंध

इस कड़ी में हरनाज संधू के काफी फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे है। इन वीडियोज में कुछ ऐसे वीडियो भी शामिल है, जिनमें उनको पहचानना बेहद मुश्किल है। वायरल हो रही वीडियो में एक लड़की दिखाई दे रही है। जिसे देख कोई भी यही कहेगा कि ये 'गांव की छोरी' है। सादगी से भरपूर ये लड़की कोई और नहीं बल्कि हरनाज संधू है। इस वीडियो को देख अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि ये साल 2021 की मिस यूनिवर्स है।

यह भी पढ़ें- PoK में ISI ने की आतंकियों के साथ मीटिंग, आंतकी हमले की रची गई साजिश, निशाने पर आम लोग और सुरक्षा बल  

वीडियो में हरनाज संधू खेतों के बीच एक कच्ची सड़क पर खड़ी होकर पोज दे रही है। उन्होंने ब्लैक और ऑरेंज कलर की ड्रेस पहनी हुई है। हर कोई उनके इस वीडियो को पसंद कर रहा है। आपको बता दें कि हरनाज कौर संधू पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कालेज फार गर्ल्स सेक्टर-42 की छात्रा हैं। हरनाज अभी पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय में मास्टर की डिग्री पूरी कर रही हैं। हरनाज कौर की शुरुआती पढ़ाई सेक्टर-41 स्थित शिवालिक पब्लिक स्कूल में हुई। वह परिवार के साथ मोहाली के सेक्टर-78 में रहती हैं।