Hindi News

indianarrative

महबूबा का पाकिस्तान प्रेम! भारत की हार पर जश्न मनाने वालों के समर्थन में PM को लिखा पत्र

महबूबा का पाकिस्तान प्रेम!

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती कई बार ऐसा बयान दे चुकीं हैं जिससे हंगाम खड़ा हुआ है। एक बार फिर से महबूबा ने अपनी सरपर्स्ती देश को तोड़ने वाले ताकत के लिए दिखाया है। दरअसल महबूबा मुफ्ती टी20वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वालों के समर्थन में खुलकर बोल रही हैं। वो पाकिस्तान की जीत पर नाचने और जश्न मनाने वालों का बचाव कर रही हैं। अब उन्होंने भारत की हार का जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों की गिरफ्तारी के संबंध में  पीएम मोदी को पत्र लिखा है।

महबूबा मुफ्ती ने पत्र में पीएम मोदी से इस मामले में हस्ताक्षेप करने का अनुरोध किया है। आगरा के कॉलेज में 3कश्मीरी स्टूडेंट्स की गिरफ्तारी को लेकर महबूबा ने कहा, ''मैंने आपसे हस्तक्षेप की अपील इसलिए की है ताकि इन युवाओं का भविष्य खराब ना हो।'' आपको बता दें कि महबूबा मुफ्ती ने जिन तीन छात्रों के संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा उन्होंने उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में भारत पर पाकिस्तान की जीत का कथित रूप से जश्न मनाया था।

महबूबा मुफ्ती ने अपने पत्र में लिखा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच यहां लोगों के लिए मनोरंजन का साधन था और लोगों ने विजेता टीम के लिए खुशी मनाई। उन्होंने कहा कि इसके लिए युवा स्टूडेंट्स पर आतंकरोधी कानून के तहत कार्रवाई की गई है। महबूबा ने कहा कि कश्मीर में यह हैरान करने वाला नहीं है, लेकिन आगरा में भी ऐसा ही किया गया है, जबकि कॉलेज ने कह दिया था कि वे किसी राष्ट्र विरोधी गतिविधि में शामिल नहीं थे।

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 24 अक्टूबर को खेला गया था। इस मैच में भारत को पाकिस्तान ने हरा दिया। मैच के बाद देश के कई जगहों पर आतिशबाजी हुई और जश्न मनाया गया। पाकिस्तान की जीत के बाद जश्न मनाने और देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में आगरा के बिचपुरी स्थित आरबीएस टेक्निकल कैंपस के तीन कश्मीरी छात्र अरशीद यूसुफ, इनायत अल्ताफ शेख और शौकत अहमद गनी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। यूपी में योगी सरकार ने ऐलान कर दिया है कि पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। जो लोग इसमें शामिल होंगे उनपर देश द्रोह का मुकदमा चलाया जाएगा।