Hindi News

indianarrative

भारत ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 4 में से एक भारतीय हुआ फुल वैक्सीनेटेड

भारत ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

कोरोना से लड़ाई में भारत अग्रीम भूमिका निभा रहा है। भारत अपने नागरिको को तेजी से वैक्सनेट कर रहा है। भारत ने इसे एक अभियान की तरह लिया है। अब भारत के हर चार में से एक लाभार्थी यानी 24.8 फीसदी लोगों का कोरोना टीकाकरण पूरा हो चुका है यानी दोनों डोज लग चुकी है। वहीं, 43.5 फीसदी लोगों को वैक्सीन की कम-से-कम एक डोज मिल चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रायल की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देशभर में मंगलवार को लगभग 53 लाख से अधिक टीके की खुराक दी गई। इसके साथ ही अभी तक देशभर में कुल 87.59 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को हुए टीकाकरण में अनुमानित वयस्क आबादी के 68 फीसदी को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक मिल गई है, जबकि 24.8 फीसदी का पूर्ण टीकाकरण हो गया है।

चीन के बाद भारत दूसरा ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा लोगों को कोविड टीके की एक डोज लग चुकी है। इनमें से 23 करोड़ 36 लाख लोगों को कोरोना टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं, जबकि बाकी 44 करोड़ 89 लाख लोगों को टीके की कम से कम एक डोज लग गई है। इसका अर्थ है कि देश की 18 साल से ज्यादा उम्र की 24.8 फीसदी आबादी का टीकाकरण पूरा हो गया है। यह आंकड़ा बुधवार को 25 प्रतिशत के पार चला जाएगा। 

बताया जा रहा है कि देशभर के चार बड़े राज्यों में टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है, जहां अभी तक कुल छह करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात शामिल हैं।

IPL 2021: सौरभ तिवारी और हार्दिक पंड्या के दम पर जीती मुंबई इंडियंस, पंजाब को 6 विकेट से हराया