Hindi News

indianarrative

बड़ी खबर: Pm Modi की सुरक्षा में चूक नहीं लापरवाही, पंजाब पुलिस को पहले से ही सब कुछ पता था लेकिन…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक या साजिश!

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर जो पंजाब पुलिस से चूक हुई है उसे लेकर अब यह सवाल बनने लगे हैं कि कहीं, ऐसा तो नहीं पंजाब में कांग्रेस की कठपुतली सरकार चरणजीत सिंह चन्नी और उनकी पुलिस की साजिश तो नहीं थी। ऐसा इसलिए क्योंकि, अब जो खुलासा हुआ है उसमें ये बताया गया है कि पंजाब पुलिस को पहले से ही प्रदर्शनकारियों के बारे में खुफिया जानकारी थी। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने 'ब्लू बुक' के नियमों का पालन नहीं किया और न ही दूसरे रूट की तैयारी की। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी SPG की ब्लू बुक में प्रधानमंत्री की सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देश होते हैं।

यह भी पढ़ें- 'पंजाब में कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम' पीएम मोदी को मौत के कगार तक ले जाना, गांधी परिवार की नफरत की इंतहा

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पंजाब पुलिस को इस बारे में पहले से ही पता था। उन्होंने कहा कि, ब्लू बुक के मुताबिक, राज्य की पुलिस को किसी भी प्रतिकूल स्थिति, जैसा कि पंजाब में देखने को मिला, के समय एक आकस्मिक रूट की तैयारी पहले से कर के रखनी होती है। उन्होंने यह भी बताया कि इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी लगातार पंजाब पुलिस के संपर्क में थे और उन्हें प्रदर्शनकारियों के बारे में जानकारी भी दी थी और पंजाब पुलिस ने उन्हें पूरी सुरक्षा देने का आश्वसान दिया था। उन्होंने कहा कि, SPG जवान पीएम के चारों ओर घेरा बनाकर रहते हैं, लेकिन बारी सारे एक्शन की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है। अचानक होने वाले बदलावों की स्थिति में, राज्य की पुलिस एसपीजी को अपडेट करती है और वीआईपी की गतिविधि उस हिसाब से बदल दी जाती है।

यह भी पढ़ें- Apne CM ko Thanks Kehna- मैं भठिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट आया हूं! पीएम मोदी ने वापसी में कहा

बता दें कि, साल 2021 में पंजाब के अंदर पाकिस्तान से आने वाले करीब 150 ड्रोन देखे गए। कई ऐसे भी रहे जिन्हें देखा ही नहीं गया। इनमें से कई ड्रोन टिफिन बम, हथगोले, पिस्तौल और कैश से भरे थे। अब गृह मंत्रालय की टीम ने पंजाब पुलिस की ओर से प्रधानमंत्री के दौरे के समय उठाए गए सुरक्षा कदमों के बारे में जानकारी मांगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार पंजाब के फिरोजपुर में कई विकास परियोजनाओं की अधारशीला रखनी थी। इन परियोजनाओं की कीमत करीब 42 हजार 750 करोड़ रुपये के आसपास थी। गृह मंत्रालय ने बताया कि पीएम मोदी बुधवार सुबह बठिंडा पहुंचे, जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर में हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था। हालांकि, बारिश की वजह से पीएम मोदी ने सड़क से जाने का फैसला लिया और मेमोरियल से करीब 30 किलोमीट दूर जब पीएम मोदी का काफिला फ्लाईओवर पर पहुंचा तो पता लगा कि वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ता रोक रखा है। करीब 20 मिनट तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्लाईओवर पर फंसे रहे। इसके बाद वो आगे के प्रोग्राम को स्थगित कर वापस एयरपोर्ट लौट गए। इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है।