Hindi News

indianarrative

‘पंजाब में कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम’ पीएम मोदी को मौत के कगार तक ले जाना, गांधी परिवार की नफरत की इंतहा

कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम!

पंजाब के कठपुतली सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, उनके चीफ सेक्रेटरी अनिरुद्ध तिवारी और डीजीपी का शरद चट्टोपाध्याय ने संवैधानिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया। देश के पीएम मोदी भटिंडा एयरपोर्ट पहुंचे तो उनकी अगवानी के लिए इन तीनों में से कोई भी एयरपोर्ट पर नहीं था। सामान्य परिस्थितियों में ऐसी अवहेलना पर भारत की संघीय सरकार (यूनियन ऑफ इंडिया) का गृह मंत्रालय उस राज्य की सरकार से जवाब-तलब करता है। प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब प्रवास के दौरान प्रोटोकॉल की उल्लंघन पर भारत की संघीय सरकार के गृह मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव को तलब कर लिया है।

यह तो एक सामान्य प्रक्रिया है। असल बात तो यह कि क्या चीफ मिनिस्टर चन्नी सहित उनकी सरकार के दोनों शीर्ष अधिकारियों की भठिंडा एयरपोर्ट पर गैर मौजूदगी किसी साजिश का हिस्सा है? अगर प्रधानमंत्री मोदी के साथ आज कुछ ऐसा-वैसा हो जाता तो इस समय देश में क्या हो रहा होता? सबसे खतरनाक बात तो यह कि जहां पीएम मोदी के मोटर कैड को उलझाया गया था वहां से नापाक पाकिस्तान का बॉर्डर चंद किलोमीटर दूर है।

इस साजिश की ओर बीजेपी के शीर्ष नेता एमएस सिरसा और महिला-बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने साफ-साफ इशारा किया है। सिरसा ने कहा है कि कांग्रेस एक बार फिर से पंजाबियो-सिखों को बेइज्जत-बदनाम और कत्ल किए जाने की साजिश कर रही है। 1980 के दशक में कांग्रेस ने जो जख्म दिए हैं वो आज तक हरे हैं। वो जख्म अभी भरे नहीं हैं और अब नए जख्म दिए जाने की कोशिशें की जा रही हैं। सिखों की बेअदबी, बेइज्जति और बदनामी कांग्रेस के शासन में हुई है। कांग्रेस के नेताओं के रिश्ते पाकिस्तान के नेता और आईएसआई से हैं। पंजाब में कांग्रेस वही कर रही है जो इमरान खान चाहता है और आईएसआई चाहती है।

यह भी पढ़ें- PM Modi की हत्या की कोशिश? कसदन सड़क पर घेरा, फ्लाईओवर पर रोका काफिला, कटघरे में कांग्रेस और CM चन्नी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई भयंकर चूक को पीएम मोदी कैबिनेट की तेज-तर्रार मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि पंजाब में कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम हो गए हैं। उनका संकेत था कि कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में खामी करने के बहाने कुछ और ही कराना चाहती थी। कई पूर्व सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि प्रधानमंत्री जब किसी स्थान पर जाते हैं तो वैकल्पिक रूट्स तैयार रखे जाते हैं। भले ही उन्हें हवाई जहाज से जाना हो फिर भी सड़क मार्गों को आपातकालीन परिस्थितियों के लिए सैनेटाइज किया जाता है।

ऐसा भी बताया गया है कि भठिंडा एयरपोर्ट से पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को भी पीएम मोदी के साथ हुसैनीवाला जाना था। सड़क मार्ग से जाने की स्थिति में पीएम के कैवल केड में सीएम के अलावा चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी की गाड़ियां होनी चाहिए थीं। मौसम खराब होने की वजह से जब पीएम मोदी ने भठिंडा से हुसैनीवाला सड़क मार्ग से जाने का निश्चय किया तो उनके साथ पंजाब राज्य सरकार की ओर से गृहमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ही थे।

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने लगभग चार घण्टे बाद मीडिया के सामने आए तो उन्होंने कहा पीएम के ऊपर न कोई हमला हुआ और न उनकी सुरक्षा को कोई खतरा था। उन्होंने कहा कि अपनी और अपने अफसरों की गैर मौजूदगी के लिए कोरोना का बहाना बना दिया। चन्नी एक और कह रहे थे कि पीएम ने सड़क मार्ग से हुसैनीवाला जाने का कार्यक्रम अचानक बना लिया। उनको जो अधिकृत कार्यक्रम मिला था उसमें सड़क मार्ग से जाने की व्यवस्था नहीं थी।

चन्नी के इस झूठ का खुलासा पंजाब पुलिस और भारत की संघीय सरकार के गृहमंत्रालय उन संदेशों से हो जाता है जिसमें पंजाब के डीजीपी ने वीवीआईपी का रोड रूट क्लीयर होने यानी पूर्ण सुरक्षित होने का दावा किया गया था। इसके अलावा सवाल यह भी है कि जब पीएम मोदी के रूट की जानकारी सीएम चन्नी को नहीं थी तो फिर पीएम मोदी का रास्ता रोकने वालों को किसने दी?

 क्या यह कांग्रेस हाईकमान के इशारे पर चन्नी सरकार ने बड़ी खूबसूरत साजिश नहीं रची?इस हादसे के बाद यूथ कांग्रेस के चीफ ने ट्वीट कर पूछा हाउज द जोश सर! कांग्रेस खेमे में खुशी का इजहार क्या यह पीएम मोदी की हत्या की साजिश की ओर इशारा नहीं कर रही है?