Hindi News

indianarrative

Monsoon Relief: प्रभावित क्षेत्रों में राहत के लिए राज्यों को केंद्र से मिले 7,532 करोड़ रुपये

पीएम नरेंद्र मोदी

वित्त मंत्रालय ने अभूतपूर्व मानसून प्रकोप के मद्देनज़र आज 22 राज्य सरकारों को संबंधित राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के लिए 7,532 करोड़ रुपये की राशि जारी की।

मंत्रालय ने कहा,“देश भर में भारी बारिश को देखते हुए दिशानिर्देशों में ढील दी गयी है और पिछले वित्तीय वर्ष में राज्यों को प्रदान की गयी राशि के उपयोग प्रमाण पत्र की प्रतीक्षा किए बिना राज्यों को तत्काल सहायता के रूप में राशि जारी कर दी गयी है।”

एसडीआरएफ का उपयोग केवल चक्रवात, सूखा, भूकंप, आग, बाढ़, सुनामी, ओलावृष्टि, भूस्खलन, हिमस्खलन, बादल फटना, कीट हमले और ठंढ और शीत लहर जैसी अधिसूचित आपदाओं के पीड़ितों को तत्काल राहत प्रदान करने के खर्च को पूरा करने के लिए किया जाना होता है।

राज्यों को एसडीआरएफ निधि का आवंटन पिछले व्यय, क्षेत्र, जनसंख्या और आपदा जोखिम सूचकांक जैसे कई कारकों पर आधारित है। ये कारक राज्यों की संस्थागत क्षमता, जोखिम जोखिम और खतरे और संकटग्रस्तता को दर्शाते हैं।

यह राशि गृह मंत्रालय की सिफ़ारिशों के अनुसार जारी की गयी है।

राज्य-वार विवरण के लिए देखें: https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1938934