Hindi News

indianarrative

बोधगया सब्ज़ी मंडी में आग लगने से 100 से अधिक दुकानें जलकर राख

बिहार के बोधगया में एक सब्ज़ी बाजार में मंगलवार सुबह भीषण आग लगने से बाज़ार की 115 दुकानें जलकर राख ।

इस आग की विकरालता इतनी तेज़ थी कि देखते ही देखते इसने दर्जनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और स्थानीय लोगों के पास इस पर काबू पाने का समय ही नहीं बचा। मौक़े पर मौजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट हुआ, जिसके बाद तो आग ने पूरे इलाक़े को अपनी चपेट में ले लिया।

लोगों ने आरोप लगाया कि सूचना मिलने के बहुत देर बाद आग बुझाने वाली मशीन पहुंची।

बाज़ार में एक फ़ूड आउटलेट चलाने वाले मुहम्मद राजू ने कहा, “आग इतनी भीषण थी कि किसी ने भी उसे बुझाने की हिम्मत नहीं की और सिलेंडर फटने के बाद तो यह हमारी दुकानों में और भी अधिक फैल गयी। आग में कुल 115 से 117 दुकानें जलकर खाक हो गयी हैं। कई लाख रुपये का नुकसान हुआ है। केवल एक दमकल यहां पहुंची, वह भी देर से, तब तक अधिकांश बाज़ार में आग लग चुकी थी।’

अधिकारियों के मुताबिक़ आग में 5 से 6 मोटरसाइकिलें भी जल गयीं। सूचना पर पुलिस प्रशासन भी मौक़े पर पहुंच गया।

उन्होंने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और घटना के पीछे की सही वजह का भी पता नहीं चला है।