Hindi News

indianarrative

भारत में कोरोना का विस्फोट, 24 घंटे में सामने आए 25 हजार से ज्यादा मामले, इतने रज्यों में फैला Omicron

भारत में कोरोना के 24 घंटे में सामने आए 25 हजार से ज्यादा मामले

भारत में कोरोना एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है, हर दिन अब सर्वाधिक मामले सामने आने लगे हैं। इसके साथ ही नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के मामलों में भी इजाफा होते जा रहा है। भारत में नए वेरिएंट के 94 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1525 हो गई है। इसके साथ ही अब ओमीक्रॉन देश के 23 राज्यों में फैल चुका है। वहीं, कोरोना के पिछले 24 घंटे में कुल 27,553 मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें- Omicron के बढ़ते खतरे को देखते हुए Haryana में लगा 'मिनी लॉकडाउन', देखें क्या खुला और क्या बंद?

ओमीक्रॉन के सबसे ज्यादे मामले महाराष्ट्र में 460 है। महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में 351 मामले सामने आए हैं। उसके बाद गुजरात में 136, तमिलनाडु में 117, केरल में 109, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 67, हरियाणा में 63, कर्नाटक में 64, आंध्र प्रदेश में 17, पश्चिम बंगाल में 20, ओडिशा में 14, मध्य प्रदेश में 9, उत्तर प्रदेश में 8, उत्तराखंड में 8, चंडीगढ़ में 3, जम्मू कश्मीर में 3, अंडमान और निकोबार में 2, गोवा में 1, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1 और पंजाब में 1 ओमिक्रॉन के मामले हैं।

भारत में अब जो कोरोना के मामले आ रहे हैं वो डराने वाले हैं, क्योंकि पहली और दूसरी लहर में जो हाल हुआ वो बेहद ही डराने वाले थे। ऐसे में सरकार को पहले से ही काफी ज्यादा शतर्क रहने की जरूरत है। शनिवार को कोरोना के 22,775 नए मामले सामने आए थे। लेकिन सिर्फ 24 घंटों के अंदर कोरोना के नए मामलों में 5 हजार की वृद्धि हुई है। आज देशभर से कोविड के 27,553 मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें- जरा संभल कर! India में डेल्टा की जगह लेने लगा है खतरनाक Omicron वेरिएंट- देखें रिपोर्ट

इस दौरान 284 मरीजों की मौत हो गई। मौत के नए आंकड़े सामने आने के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या देश में 4,81,486 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज बढ़कर 1,22,801 हो गई है। इसके साथ ही 24 घंटे में देशभर में संक्रमण से 9,249 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,42,84,561 हो गई है।