Hindi News

indianarrative

दुनिया में 11वें सबसे अमीर शख्स बने Mukhesh Ambani, एलन मस्क-जेफ बेजोस के क्लब में हुए शामिल

दुनिया में 11वें सबसे अमीर शख्स बने Mukhesh Ambani

देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है। अंबानी के पास 100 अरब डॉलर की संपत्ति हो गई है। वो अब टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क और अमेजर के संस्थापक जेफ बेजोस क्लब में शामिल हो गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में मुकेश अंबानी 11वें स्थान पर हैं।

इस साल मुकेश अंबानी की संपत्ति में 23.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब उनकी नेटवर्थ बढ़कर 100.1 अरब डॉलर हो गई है। लिस्ट में सबसे उपर एलन मस्क हैं उनकी नेटवर्थ 222 अरब डॉलर है। वहीं जेफ बेजोस के पास 191 अरब की संपति है।

शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का शेयर 98.70 अंकों यानी 3.84 फीसदी के उछाल के साथ 2670.85 पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार पूंजीकरण (बाजार हैसियत) 16,93,170.17 करोड़ रुपये हो गया है। एनएसई पर यह 96.80 अंकों यानी 3.76 फीसदी के उछाल के साथ 2,669.20 पर बंद हुआ। अगले हफ्ते रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 17 लाख करोड़ रुपये का स्तर छू सकता है।