Hindi News

indianarrative

Mumbai: समंदर की लहरों पर और ड्रग्स और लड़कियों के साथ ‘रेव पार्टी’, बॉलीवुड स्टार के बेटे समेत 10 गिरफ्तार

Mumbai में समंदर की लहरों पर कोकीन, हशीश, शराब, लड़कियों के साथ हो रही थी 'रेव पार्टी

मुंबई में एनसीबी ने बड़ा कार्रवाई की है। मुंबई में एक क्रूज पर आयोजित एक ड्रग्स पार्टी में छापेमारी के दौरान कम से कम 10 लोगों को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही एनसीबी ने कुछ लोगों का सामान भी जब्त किया है। एजेंसी को ये इनपुट मिली थी कि मुंबई से गोवा जा रही शिप ड्रग पार्टी हो रही है।  एनसीबी के कुछ ऑफिसर यात्री बन शिप में सवार हो गए और सात घंटे से अधिक समय तक एनसीबी का ये ऑपरेशन जारी रहा।  क्रूज पर कई हाई-प्रोफाइल और सेलिब्रिटीज भी मौजूद थे।

एनसीबी ने पुख्ता सूचना के आधार पर शनिवार को कोरडेलिया क्रूज पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि मुंबई से गोवा के लिए निकले क्रूज पर हाई प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी चल रही थी। एनसीबी के अधिकारी भी यात्री के रूप में क्रूज पर सवार हो चुके थे। ड्रग्स पार्टी शुरू होने के बाद एनसीबी ने रेड डाली। एनसीबी की कार्रवाई में भारी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी हुई है। क्रूज पर मौजूद लोगों को हिरासत में लिया गया है। रेड देर रात तक चली। सूत्रों के मुताबिक, एक बॉलीवु़ड के सुपरस्टार के बेटे को भी हिरासत में लिया गया है।

 

एनसीबी की टीम के क्रूज पर ऑपरेशन को अंजाम देकर दफ्तर आने के बाद वकील आनंदिनी फर्नांडीस भी पहुंची थीं। उन्होंने भी इस पूरे प्रकरण को लेकर कुछ भी बोलने से इनकार किया। गौरतलब है कि ये कार्रवाई ज्यादा बड़ी इसलिए मानी जा रही है क्योंकि एनसीबी की ओर से पहली बार शिप पर किसी ड्रग पार्टी में छापेमारी की गई  सूत्रों के मुताबिक इस शिप की ओपंनिग अभी हाल में हुई है और इस पार्टी में भी कई  सेलीब्रिटी ने परफॉर्म किया है। 

इस ड्रग्स पार्टी का ऑर्गेनाइजर दिल्ली की कपंनी है। इस शिप पर एक यात्री के लिए टिकट प्राइज 80 हजार रुपये रखा गया था। ये पार्टी आज ही शुरू हुई थी और चार अक्टूबर को सभी को वापस मुंबई लाने की तैयारी थी।