प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सेना के जवानों के साथ दिवाली माएंगे। मोदी जम्मू-कश्मीर के नौशेरा पहुंचे, जहां उन्होंने सेना के जवानों को मिठाई खिलाई। इस बीच जब प्रधानमंत्री का काफिला उनके आधिकारिक आवास से बाहर निकला, तो किसी वीवीआईपी रास्ते का इस्तेमाल नहीं हुआ। कम सुरक्षा के बीच पीएम मोदी का काफिला दिल्ली से रवाना हुआ। इस दौरान ना तो ट्रैफिक में कोई रुकावट आई और ना ही आम नागरिकों को किसी तरह दिक्कत पहुंची।
#WATCH Early morning today, when PM Modi left for Nowshera, J&K, minimal security arrangements and no traffic restrictions were in place on the route in Delhi
(Source: Doordarshan) pic.twitter.com/QJ3DrRtmyy
— ANI (@ANI) November 4, 2021
प्रधानमंत्री के काफिले का वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि बिना ट्रैफिक रोके, गाड़ियां सीधे एक लेन से जा रही हैं। लाल बत्ती होने पर प्रधानमंत्री की गाड़ी भी रुकी। आमतौर पर ऐसा नहीं होता है। जब भी प्रधानमंत्री का काफिला निकलता है, तो सड़कें खाली कराई जाती हैं। इसके साथ ही लोगों को सड़क किनारे खड़े होने की अनुमति नहीं होती। यही वजह है कि लोग पीएम मोदी की खूब तारीफ कर रहे हैं।