Hindi News

indianarrative

जेल की सलाखों के पीछे सिद्धू 4 अक्टूबर तक बोल नहीं पाएंगे, जानें क्यों

Navjot Singh Sidhu

अपनी कमेंट्री और शेरो-शायरी वाले अंदाज के लिए मशहूर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) आजकल मौन धारण किए हुए हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि इस बात की जानकारी खुद उनकी वाइफ नवजोत कौर (Navjot Kaur) ने दी है। दरसअल, सिद्धू पिछले महीनों से 34 साल पुराने एक रोड रेज एक मामले में एक साल की सजा काट रहे हैं। इस दौरान उनकी वाइफ ने बताया की सिद्धू ने पटियाला सेंट्रल जेल में नवरात्रि में नौ दिन का ‘मौन व्रत’शुरू किया है। नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू हुई और चार अक्तूबर तक चलेगी।

सिद्धू की पत्नी ने दी जानकारी

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने टि्वटर पर लिखा है कि मेरे पति नवरात्रि के दौरान मौन व्रत पर रहेंगे। वह पांच अक्तूबर के बाद ही विजिटर्स से मिलेंगे। इससे पहले भी 58 साल के इस कांग्रेस नेता ने नवरात्रि के दौरान कुछ दिनों तक मौन रखा था। हालांकि इस बार उनका ‘मौन व्रत’ पूरे नौ दिनों तक चलेगा। सुप्रीम कोर्ट ने 1988 के रोड रेज मामले में उन्हें एक साल की जेल की सजा सुनाई थी।

सिद्धू किस मामले में काट रहे हैं सजा

सुप्रीम कोर्ट की ओर से सजा सुनाए जाने के बाद सिद्धू ने 20 मई को एक स्थानीय अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके बाद उन्हें पटियाला सेंट्रल जेल ले जाया गया था। कांग्रेस नेता को पहले इस मामले में एक हजार रुपये के जुर्माने के साथ छोड़ दिया गया था। दरअशल नवजोत सिंह सिद्धू की वजह से गुरुनाम सिंह नाम के 65 साल के एक शख्स की मौत हो गई थी।

नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस ने 2021 में पंजाब कांग्रेस का प्रधान बनाया था। उन्होंने पद संभालते ही तत्काली मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने के लिए लामबंदी शुरू कर दी थी। इसके बाद कांग्रेस ने अमरिदंर सिंह के मुख्यमंत्री पद से हटा दिया था। हालांकि सीएम बनने का सपना देख रहे सिद्धू की जगह कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बना दिया था।

ये भी पढ़े: पंजाब कांग्रेस में तूफानः सिद्धू ने सोनिया गांधी को चिट्ठी में लिखी ये बात और अध्यक्ष पद को मारी लात, यहां पढ़ें पूरी कहानी

क्या है रोडरेज मामला?

मामला 27 दिसंबर 1988 की शाम का है जब सिद्धू अपने दोस्त रुपिंदर सिंह संधू के साथ पटियाला के शेरवाले गेट की मार्केट में गए थे। यहां पार्किंग को लेकर उनकी 65 साल के बुजुर्ग गुरनाम सिंह से कहासुनी हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस बीच सिद्धू ने बुजुर्ग को मुक्का मार दिया। पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।