इन दिनों माता रानी के नौ दिन के उपवास चल रहे हैं। मां अम्बे की पूजा में देवी को हल्दी चढ़ती है। दरअसल, हल्दी में दैवीय गुण होने से इसे बहुत शुभ माना जाता है। इसके अलावा खास मनोकामना पूर्ति के लिए भी हल्दी के उपायों को बेहद फलदायी माना गया है। नवरात्रि (Navratri 2022) अर्थात नौ रात्रि। इन दिनों कोई भी उपाय करने से इसका लाभ अवश्य मिलता है। जी हां, नवरात्रि में हल्दी का सिर्फ एक उपाय आपको मनचाहा फल प्रदान कर सकता है।
नवरात्रि की किसी भी रात कर लें बस ये उपाय
इसके लिए एक साबुत पान के पत्ते पर आपकी उम्र के हिसाब से चुटकीभर हल्दी डालें, जैसे 20 साल की उम्र है तो बीस चुटकी हल्दी पान के पत्ते पर रखें। अब रात्रि में इसे देवी के चरणों में अर्पित करें। ऊं ऐं ह्रीं क्लीं नमः का 108 बार जाप करें। उससे मां का तिलक करें। अब हल्दी को अपने पास सुरक्षित रख लें। जब भी कोई महत्वपूर्ण कार्य करना हो तो इस हल्दी का तिलक करें। मान्यता है इससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है, विवाह की बाधा दूर होती है। नौकरी-व्यापार में तरक्की मिलती है।
नवरात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष पूजा की थाल में हल्दी से स्वास्तिक बनाएं। एक मुठ्ठी हल्दी में भीगे हुए चावल स्वास्तिक पर रखें। मिट्टी के दीपक में तेल का दीया जलाएं और इसमें एक चुटकी हल्दी डाल दें। इसे चावल के ऊपर रख दें। मान्यता है इससे नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा और घर में पवित्रता आएगी।
ये भी पढ़े: Shardiya Navratri चलो नॉर्थ ईस्ट, देखों मां के ये चमत्कारी सिद्धपीठ!
गौरतलब है, नवरात्रि में मां लक्ष्मी की पूजा का भी विधान है। नवरात्रि के शुक्रवार को एक लाल कपड़े में थोड़ा केसर, हल्दी और चावल बांधकर मां लक्ष्मी के मंदिर में अर्पित करें। थोड़े से चावल घर ले आएं और धन के स्थान पर छिड़क दें। मान्यता है इससे आर्थिक तंगी कभी नहीं होगी। नवरात्रि में पान के पत्ते पर गुलाब की पंखुड़ियां रखकर देवी को अर्पित करें। इससे धन लाभ होगा और पैसों की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।