देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के नए भवन का उद्घाटन आने वाली 28 मई को करने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद लोकसभा सचिवालय की तरफ से यह जानकारी दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार नए संसद भवन के निर्माण का काम पूरा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पीएम मोदी से इसके लोकार्पण का आग्रह किया था।
पीएम मोदी (PM Modi) ने 28 मई को लोकार्पण के लिए स्वीकृति दी है। इसके साथ ही अब संसद को अपना नया भवन मिल जाएगा। बता दें, पीएम मोदी ने वर्ष 2020 में इस नए नए संसद भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास किया था। करीब 971 करोड़ रुपये की लागत सेइसे अक्टूबर 2022 तक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया था।
ये भी पढ़े: क्या है सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट? SC के अगले आदेश तक क्यों नहीं होगा ‘नए संंसद भवन’ का कोई काम
लोकसभा में 888 सांसदों के बैठने की व्यवस्था
नए संसद भवन की लोकसभा में 888 सांसदों के बैठने की व्यवस्था की गई है। जबकि मौजूदा संसद भवन में लोकसभा में अधिकतम 552 सांसदों के बैठने की व्यवस्था है। इस तरह आनेवाले दिनों जब सांसदों की संख्या बढ़ेगी तो परेशानी नहीं होगी। वहीं राज्यसभा का आकार भी बड़ा होगा। इसमें 384 सांसदों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। मौजूदा राज्यसभा में 245 सांसदों के बैठने का इंतजाम है।
नए संसद भवन में सेंट्रल हॉल नहीं होगा। इसमें लोकसभा हॉल की डिजाइन कुछ ऐसी की गई है कि संसद के संयुक्त सत्र का आयोजन किया जा सकेगा। इस हॉल में 1272 लोग बैठ सकेंगे। अभी पुराने संसद भवन में सेंट्रल हॉल में 436 लोगों के बैठने की क्षमता है। जिसमे दो सौ कुर्सियां और अलग से लगानी पड़ती है।