Hindi News

indianarrative

Corona का भयंकर विस्फोट, एक ही रात में बढ़ गए 90 हजार मरीज, हालात बेकाबू-ऑक्सीजन बेड की मांग बढ़ी

छह गुना तेजी से बढ़ रहा Corona का संक्रमण

भारत में कोरोना वायरस का अचानक विस्फोट हो गया है। पिछले 24 घण्टों में 90 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा अब हास्पीटल्स में ऑक्सीजन बेड्स की मांग भी बढ़ने लगी है। कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन इस लगातार देश में तेजी से पैर पसार रहा है जिसके चलते सरकार सख्त कदम उठा रही है। कई राज्यों में नाई कर्फ्यू लगाई गई हैं तो कई जगह पर कुछ पाबंदियों लगी हुई हैं। पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना के मामलों में करीब छह गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- Coronavirus का बड़ा विस्फोट, दिल्ली और मुंबई में सुरसा की तरह बढ़ रही मरीजों की संख्या, सरकारों की फूल रहीं सांसें

भारत में पिछले एक सप्हात में कोरोना के मामले में तेजी देखने को मिल रहे हैं। आंकड़ों की माने तो इस एक सप्ताह में देश में करीब 6 गुना की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, राहत वाली बात यह है कि अस्पताल में भर्ती होने वालों की दर कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि कुल 58097 नए मामले दर्ज किए गए थे जो 29 दिसंबर के मामलों से छह गुना ज्यादा थे लेकिन इसके बाद अचानक 90228 नए मामले सामने आए हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 29 दिसंबर को कोरोना के कुल 9195 नए मामले दर्ज किए गए थे और तब संक्रमण दर 0.79 फीसदी थी लेकिन पांच जनवरी को संक्रमण दर बढ़कर 4.18 फीसदी दर्ज की गई है। इस प्रकार संक्रमण दर और नये मामले छह गुना से भी ज्यादा बढ़ गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना के नये संक्रमण का औसत 29925 प्रतिदिन दर्ज किया गया है। शहरी क्षेत्रों में कोरोना के नये संक्रमण में वृद्धि देखी गई है। मंत्रालय ने कहा कि स्पष्ट है कि यह बढ़ोतरी ओमीक्रोन की वजह से है। एक सवाल के जवाब में नीति आयोग के सदस्य डा. वी. के. पॉल ने कहा कि दिल्ली में ओमीक्रोन मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने का प्रतिशत 3.7 फीसदी दर्ज किया गया है जबकि मुंबई में यह करीब पांच फीसदी दर्ज किया गया है। इसके अलावा जिन देशों में इसके मामले चरम पर हैं, वहां भी अस्पताल में भर्ती होने की दर कम रही है।

यह भी पढ़ें- Corona Curfew का ऐलान India में किसी भी वक्त, आ चुकी है ओमीक्रान की शक्ल में आ चुकी थर्ड वेव

देश में पिछले 24 घंटों में 58097 मामले दर्ज किए गए हैं वे पिछले साल 20 जून 2021 के बाद सबसे ज्यादा हैं। तब 58419 मामले दर्ज किए गए थे। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि, छह राज्यों महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, केरल, दिल्ली, कर्नाटक तथा तमिलनाडु में दस हजार या इससे ज्यादा सक्रिय मामले रिकार्ड किए गए हैं। जबकि दो राज्यों में सक्रिय मामले 5-10 हजार के बीच हैं। 28 राज्यों में सक्रिय मामे 5 हजार से कम हैं। लेकिन इनमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है तथा 2.14 लाख सक्रिय मामले इस समय देश में हैं।