Hindi News

indianarrative

Corona Curfew का ऐलान India में किसी भी वक्त, आ चुकी है ओमीक्रान की शक्ल में आ चुकी थर्ड वेव

भारत में आ चुकी है Third wave

देश में इस वक्त कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में ही इसके मामलों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। इसके साथ ही देश में नए वेरिएंट ओमीक्रॉन का भी खतरा बढ़ते जा रहा है। जिस तरह से मामले सामने आ रहे हैं उससे आशंका लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में लाखों में मामले सामने आ सकते हैं। इस बीच कोविड टास्कफोर्ट के चीफ ने बताया है कि तीसरी लहर आने वाली नहीं बल्कि आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- भारत में हारेगा कोरोन! पहले दिन 15-18 साल के 40 लाख से ज्यादा बच्चों को लगा Vaccine का पहला डोज

नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन के चेयरमैन अरोड़ा ने कहा है कि, भारत में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट वाले मामले बड़े शहरों में सामने आ रहे हैं। अपने एक बयान में उन्होंने कहा कि, मुंबई, दिल्ली और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में ही तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट के 75 फीसदी केस सामने आ रहे हैं। यह वैरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में नवंबर माह में मिला था।

उन्होंने आगे कहा कि, जितने भई वेरिएंट्स जीजनोम सिक्वेंस किए गए हैं, उनके मुताबिक हमारे देश में ओमीक्रन का पहला केस दिसंबर के फर्स्ट वीक में सामने आया था। इसलिए, बीते हफ्ते राष्ट्रीय स्तर पहचाने गए वेरिएंट में से 12 फीसदी ओमीक्रॉन के थे और अब यह 28 फीसदी हैं। यह देश में तेजी से संक्रमण फैला रहा है। इसके साथ ही मुंबई, कोलकाता और खासतौर पर दिल्ली जैसे बड़े शहरों में ओमिक्रॉन के 75 फीसदी केस हैं। इस वक्त देश में ओमीक्रॉन के 1700 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें- देश में Covid-19 ने पकड़ी रफ्तार- दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल भी कोरोना संक्रमित

इसके आगे डॉक्टर एनके अरोड़ा ने कहा कि तीसरी लहर आ चुकी है। उन्होंने कहा, 'भारत में साफ तौर पर तीसरी लहर चल रही है और यह पूरी लहर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से आई है। उन्होंने बीते चार से पांच दिनों में कोरोना केसों में हुई बढ़ोतरी इसकी गवाही देते हैं।