दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 496 नए मामले सामने आ गए हैं। कई महीनों बाद दिल्ली में मामले भी ज्यादा आ रहे हैं और संक्रमण दर में भी इजाफा हो गया है। यह दिल्ली में 2 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा नए कोरोना मरीज हैं। इसके अलावा नेशनल कैपिटल में पॉजिटिविटी रेट भी 31 मई के बाद सबसे ज्यादा 0.89% दर्ज किया गया है।
बढ़ते मामले की वजह से अब दिल्ली में कई पाबंदियां भी लगा दी गई हैं। इस समय राजधानी में येलो अलर्ट जारी है। इस अलर्ट की वजह से दिल्ली में रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके अलावा सिनेमा हॉल, बैंक्वेट हॉल, स्पा बंद कर दिए गए हैं। रेस्टोरेंट भी पचास प्रतिशत क्षमता के साथ ही संचालित किए जा सकेंगे। दुकानें और मॉल सुबह 10 से रात 8 बजे तक ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगे। साप्ताहिक बाजार एक जोन में केवल एक ही खुलेगा, जिसमें 50% दुकानदारों को ही इजाजत होगी। मेट्रो और बसें 50% क्षमता पर चलेंगी।
बता दें कि बढ़ते वायु प्रदूषण और सर्दी की वजह से सोमवार को ही दिल्ली सरकार ने प्री-प्राइमरी और प्राइमरी स्कूलों को शीतकालीन अवकाश का ऐलान किया था। सरकार ने 1 से 15 जनवरी तक 5वीं तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। लेकिन कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लगाए गए येलो अलर्ट की वजह से सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।