Hindi News

indianarrative

ओमिक्रॉन का भी हॉटस्पॉट बना महाराष्ट्र! एक दिन में 31 नए केस आने से हड़कंप

ओमिक्रॉन का भी हॉटस्पॉट बना महाराष्ट्र!

महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने टेंशन बढ़ा दी है। राज्य नए वैरिएंट का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। इसके अलावा केरल में 19 और मध्यप्रदेश के इंदौर में 8 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। हिमाचल प्रदेश में भी पहला ओमिक्रॉन संक्रमित मिला है। भारत में ऑमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 500 के पार हो गई है। वहीं, मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 922 नए केस सामने आए और 2 मरीजों की मौत हुई है। 

ओमिक्रॉन की तरह ही महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण में भी अचानक तेजी दिखाई दे रही है। रविवार को महाराष्ट्र में 1648 नए केस सामने आए हैं। 17 लोगों की मौत हो गई है। 918 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। फिलहाल राज्य में ऐक्टिव कोरोना केस 9813 हैं। महाराष्ट्र में जो 31 ओमिक्रॉन के केस सामने आए हैं उनमें से 27 केस अकेले मुंबई से सामने आए हैं। इसके अलावा ठाणे से 2 केस, पुणे ग्रामीण इलाके से 1 केस और अकोला से 1 केस सामने आए हैं। इस बीच अब तक 61 लोग ओमिक्रॉन से ठीक भी हो चुके हैं।

सरकार की ओर से यह भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक आयोजनों में भी मौजूद लोगों की संख्या 100 से अधिक नहीं होनी चाहिए और खुली जगह में यह संख्या 250 से अधिक या स्थान की क्षमता का 25% जो भी कम हो, से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, स्पोर्ट्स इवेंट के दौरान क्षमता के सिर्फ 25% लोगों को शामिल होने की इजाजत होगी।