Hindi News

indianarrative

Omicron के खतरे के बीच टला 15 दिसंबर से शुरू अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बहाली का फैसला, जानें पीएम मोदी ने क्या कहा?

courtesy google

कोविड के नए वेरिएंटओमिक्रॉन का डर अपनी जगह बनाता जा रहा है। ओमिक्रॉन के चलते भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बहाली अधर में लटक गई है। 5 दिसंबर से बहाल होने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर लिया गया फैसला टालना पड़ा है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हाल ही में 15 दिसंबर से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। बयान में कहा गया कि वो भारत से आने-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय यात्री एयरलाइन सेवाओं को फिर से शुरू करने की तारीख पर आने वाले समय में ऐलान करेगा।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबरः वकीलों और सरकारी कर्मचारियों का पूरा होगा अपने घर का सपना, सिर्फ 1 रुपये में!

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने को लेकर एक सर्कुलर जारी किया। इसमें कहा गया है- 'शेड्यूल्ड कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने की प्रभावी तिथि के लिए एक उचित निर्णय लिया जाएगा है। नए वेरिएंट से बढ़ती चिंता के साथ विकसित वैश्विक परिदृश्य के मद्देनजर, सभी हितधारकों के परामर्श से स्थिति को बारीकी से देखा जा रहा है और अनुसूचित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने की प्रभावी तारीख का संकेत देने वाला एक उचित निर्णय नियत समय में लिया जाएगा।'

यह भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, पोस्ट किए जा रहे अश्लील फोटोज

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अधिकारियों को सलाह दी कि वे कोरोना वायरस के नए वैरिएंट बी 1.1.529 या ओमिक्रॉन को ध्‍यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर योजना की समीक्षा करें। पीएम ने कोविड-19 और टीकाकरण से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही थी। इसके साथ ही पीएम ने विदेशों से आने वालों की निगरानी करने और जोखिम वाले देशों पर ध्‍यान देने के साथ मौजूदा दिशानिर्देशों के आधार पर कोविड टेस्‍ट कराने की बात भी कही थी। कोविड-19 का वेरिएंट ओमिक्रॉन पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था।