Hindi News

indianarrative

बड़ी खबरः वकीलों और सरकारी कर्मचारियों का पूरा होगा अपने घर का सपना, सिर्फ 1 रुपये में!

courtesy google

उत्तर प्रदेश सरकार विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां जोरों से चल रही है। इस कड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार नई स्कीम के तहत लाखों सरकारी कर्मचारियों और वकीलों को सब्सिडी पर घर देगी। वह भी केवल एक रुपये में। दरअसल यूपी सरकार ग्रुप सी और डी के लाखों कर्मचारियों और अधिवक्ताओं को सब्सिडी पर घर उपलब्ध कराने जा रही है। इन मकानों के खरीदारों से जमीन का नाममात्र मूल्य केवल 1 रुपये लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, पोस्ट किए जा रहे अश्लील फोटोज

सूत्रों के मुताबिक, उच्चाधिकारियों की बैठक में इन योजना का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। हाई लेवल से मिली मंजूरी के बाद इस प्रस्ताव को कैबिनेट से पास कराया जाएगा। उसके बाद ही हजारों कर्मचारियों को इस योजना का लाभ मिल पाएगा। आपको बता दें कि एक रुपये में मिलने वाले इन बेहतरीन घर के खरीदारों को यह सुविधा सिर्फ इस शर्त पर मिलेगी कि वो इसे अगले 10 साल तक नहीं बेच पाएंगे। गौरतलब है कि अभी तक ग्रुप सी और डी के कर्मचारियों को छूट पर मकान देने की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार का यह फैसला सरकारी कर्मचारियों और उनके परिजनों को जमकर पसंद आ सकता है।

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: यहां निकली जबरदस्त वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई, जबरदस्त होगी सैलरी

आपको बताते चलें कि ग्रुप सी और ग्रुप डी के कर्मचारी और ऐसे अधिवक्ता जिनके पास अधिक आय नहीं है, जिसके चलते उन्हें घर पाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए इन्हें छूट पर मकान देने पर विचार-विमर्श कर मसौदा तैयार किया गया है। इन एक रुपये वाले मकानों को देने की प्रक्रिया क्या होगी और कैसे की जाएगी, इस पर शुरुआती दौर की बातचीत में काफी हद तक सहमति बनी है। इन घरों के आवंटन के लिए पात्रता मानदंड बाद में तय किए जाएंगे। वहीं पात्र लोगों को मकान देने के लिए उनका संबंधित विभाग ही नोडल होगा। वहीं अधिवक्ता एवं कार्मिक न्याय विभाग को ग्रुप सी व डी कर्मियों के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है।