उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से अपने जीत का परचम लहराया है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई यूपी का सीएम पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सीएम बनेगा। साथ ही ऐसा करीब 37 साल बाद हो रहा है जब कोई पार्टी सरकार में वापसी कर रही है। सीएम योगी की जीत से जहां बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मना रहे है तो वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में भूचाल आ गया है। पाकिस्तान के लोग सीएम योगी को कई कई ट्वीट कर रहे हैं।
पाकिस्तान के राजनीतिक विश्लेषक मोशरफ जैदी ने यूपी में योगी आदित्यनाथ की वापसी पर कहा है कि योगी की जीत इस बात की पुष्टि करती है कि भारत की दिशा अब बदलने वाली नहीं है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में लिखा- 'यूपी में योगी आदित्यनाथ की जीत इस बात की एक और पुष्टि है कि भारत अब (हिंदुत्व की राजनीति से) अपना रास्ता बदलने वाला नहीं है। आने वाले दिनों में स्थिति और खराब होगी। कई लोग इस बारे में पहले से चेतावनी भी दे रहे थे। पाकिस्तान को 2019 के बाद वाले भारत की तुलना में अधिक दुस्साहसी भारत से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।'
Yogi Adityanath's victory in UP is another confirmation of what many have been warning about: India's trajectory is not going to change. It is only going to get worse.
Pakistan must be prepared to deal with an even more audacious and combative India than the post 2019 India.
— Mosharraf Zaidi (@mosharrafzaidi) March 10, 2022
हम नामक पाकिस्तान के एक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया, 'फासीवाद की जिंदगी ज्यादा दिन की नहीं होती।'
It is very clear now tht quaid i azam was a visionary leader…. He could se all this….thanks to Allah we have pakistan n dont need to deal with such bigots
— Shavaiz Khan (@shavaizkhn) March 10, 2022
रूबा नाम की एक यूजर ने लिखा- 'भारतीय मुसलमानों के लिए यह सबसे बुरी खबर है. मैं पाकिस्तान और जिन्ना का जितना शुक्रिया अदा करूं, कम है. और शुक्रिया मेरे परिवार का भी, जो पलायन कर यहां आ गया।'
The anti Muslim priest, Yogi Adityanth, has cemented his position as the likely successor of Narendra Modi after BJP's landsliding victory in UP elections. #UttarPradeshElections2022
— Fidato (@tequieremos) March 10, 2022
वकास अहमद नाम के एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा- 'एक और समस्या है। अगर अतिवाद बढ़ता है तो ये दक्षिण एशिया के बाकी हिस्सों में फैल जाएगा। हमने हाल ही में देखा है कि कैसे बांग्लादेश में हिंदुओं पर मुकदमा चलाया गया। ये सब जगह फैल जाएगा और अल्पसंख्यकों को बेहद मुश्किल परिस्थिति का सामना करना पड़ेगा।'
Yogi Adityanath's victory in UP is another confirmation of what many have been warning about: India's trajectory is not going to change. It is only going to get worse.
Pakistan must be prepared to deal with an even more audacious and combative India than the post 2019 India.
— Mosharraf Zaidi (@mosharrafzaidi) March 10, 2022
शावैज खान नाम के एक यूजर ने लिखा 'ये बेहद स्पष्ट हो गया है कि कायदे आजम (मोहम्मद अली जिन्ना) एक दूरदर्शी नेता थे। वो ये सब देख सकते थे। अल्लाह का शुक्रिया जो हमारे पास पाकिस्तान है और हमें ऐसे लोगों के शासन में नहीं रहना पड़ रहा है।'