Hindi News

indianarrative

CM Yogi की जीत से पाकिस्तान में भूचाल, इमरान खान के समर्थक बोले- ‘फासीवाद की जिंदगी ज्यादा दिन की नहीं होती’

Courtesy Google

उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से अपने जीत का परचम लहराया है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई यूपी का सीएम पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सीएम बनेगा। साथ ही ऐसा करीब 37 साल बाद हो रहा है जब कोई पार्टी सरकार में वापसी कर रही है। सीएम योगी की जीत से जहां बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मना रहे है तो वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में भूचाल आ गया है। पाकिस्तान के लोग सीएम योगी को कई कई ट्वीट कर रहे हैं।

पाकिस्तान के राजनीतिक विश्लेषक मोशरफ जैदी ने यूपी में योगी आदित्यनाथ की वापसी पर कहा है कि योगी की जीत इस बात की पुष्टि करती है कि भारत की दिशा अब बदलने वाली नहीं है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में लिखा- 'यूपी में योगी आदित्यनाथ की जीत इस बात की एक और पुष्टि है कि भारत अब (हिंदुत्व की राजनीति से) अपना रास्ता बदलने वाला नहीं है। आने वाले दिनों में स्थिति और खराब होगी। कई लोग इस बारे में पहले से चेतावनी भी दे रहे थे। पाकिस्तान को 2019 के बाद वाले भारत की तुलना में अधिक दुस्साहसी भारत से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।'

 

हम नामक पाकिस्तान के एक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया, 'फासीवाद की जिंदगी ज्यादा दिन की नहीं होती।'

 

रूबा नाम की एक यूजर ने लिखा- 'भारतीय मुसलमानों के लिए यह सबसे बुरी खबर है. मैं पाकिस्तान और जिन्ना का जितना शुक्रिया अदा करूं, कम है. और शुक्रिया मेरे परिवार का भी, जो पलायन कर यहां आ गया।'

 

वकास अहमद नाम के एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा- 'एक और समस्या है। अगर अतिवाद बढ़ता है तो ये दक्षिण एशिया के बाकी हिस्सों में फैल जाएगा। हमने हाल ही में देखा है कि कैसे बांग्लादेश में हिंदुओं पर मुकदमा चलाया गया। ये सब जगह फैल जाएगा और अल्पसंख्यकों को बेहद मुश्किल परिस्थिति का सामना करना पड़ेगा।'

 

शावैज खान नाम के एक यूजर ने लिखा 'ये बेहद स्पष्ट हो गया है कि कायदे आजम (मोहम्मद अली जिन्ना) एक दूरदर्शी नेता थे। वो ये सब देख सकते थे। अल्लाह का शुक्रिया जो हमारे पास पाकिस्तान है और हमें ऐसे लोगों के शासन में नहीं रहना पड़ रहा है।'