Hindi News

indianarrative

बौखलाए इमरान खान सीधा पाकिस्तान आर्मी से ले रहें हैं पंगा, कहा- चौकीदार चोर है!

सीधा पाकिस्तान आर्मी से पंगा ले रहे हैं इमरान खान

पाकिस्तान की राजनीतिक नौटंकी में इरमान खान को इस्तीफा देने के लिए विपक्ष और सेना ने पूरी कोशिश की और अंत में वो सफल भी हो गए। इससे पहले हाल ही में होने वाले अविश्वास प्रस्ताव को डिप्टी सीएम ने खारिज करते हुए संसद को भंग कर दिया था। हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए मुहर लगा दी। जिसमें इमरान खान की सरकार गिर गई। इस बीच पूर्व सरकार के समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और इमरान खान के लिए जमकर नारेबाजी लगा रहे हैं। इसके साथ ही इन समर्थकों ने चौकीदार चोर है के भी नारे लगाए हैं।

इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, पेशावर, मुल्तान जैसे शहरों में जबरदस्त प्रदर्शन चल रहा है। नई सरकार के विरोध में लोग नारेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान भीड़ से 'चौकीदार चोर है' के नारे भी सुनाई दिए। दरअसल, यह प्रदर्शन तब हो रहा है, जब इमरान खान संसद में अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद सत्ता से बाहर हो चुके हैं और नए प्रधानमंत्री के रूप में शहबाज शरीफ के नाम पर अंतिम मुहर लगनी है। इसके लिए आज दोपहर दो बजे नेशनल असेंबली का सत्र भी बुलाया गया है।

खबरों की माने तो, पाकिस्तान में 'चौकीदार चोर है' के नारे सेना के विरोध में लगे। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सेना को चौकीदार कहकर संबोधित किया। इसके बाद इमरान सरकार में पूर्व मंत्री शेख राशिद लोगों को शांत कराते नजर आए। उन्होंने सेना के खिलाफ नारेबाजी न करने और शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील भी की। उधर इमरान खान का कहना है कि, अमेरिका के चलते उनकी सरकार गिरी। इमरान खान की दोस्ती चीन के साथ ही रूस से भी बढ़ने लगी थी जो अमेरिका से देखी नहीं जा रही थी। ऐसे में इमरान खान का कहना है कि, विदेशी ताकतों के आगे उनका मुल्क झुक गया है। वहीं, इमरान खान के समर्थन में उतरें समर्थकों के हाथ में 'इम्पोर्टेड सरकार मंजूर नहीं' की तख्तियां थीं। भीड़ ने जबरदस्त नारेबाजी भी की। वहीं रविवार रात ट्विटर पर #ImportedGovernmentRejected ट्रेंड करता दिखाई दिया। इस हैशटैग के साथ करीब 2.7 मिलियन ट्वीट किए गए।