Hindi News

indianarrative

जब देर रात बनारस की गलियों में निकले PM Modi, इन 10 फोटोज में देखें क्या हुआ फिर…

courtesy google

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर की देर रात बनारस की सड़कों पर निकले। करीब साढ़े 12 बजे वे संत रविदास घाट से गोदौलिया चौराहा पहुंचे। यहां से पीएम मोदी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए आगे बढ़े।

इस दौरान उन्होंने विश्वनाथ कॉरिडोर का करीब 20 मिनट तक निर्माण कार्यो का जायजा लिया।  इसके बाद पीएम मोदी रेलवे स्टेशन और आखिरी में रात्रि विश्राम के लिए गेस्ट हाउस चले गए। जायजे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस निरीक्षण की जानकारी ट्वीट करके दी। मोदी ने लिखा- 'काशी में अहम विकास कार्यों का मुआयना किया। यह हमारा प्रयास है कि इस पवित्र शहर को सबसे अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर दिया जाए।'

उन्होंने यह भी कहा कि हम रेल कनेक्टिविटी को बेहतर करने और सफाई, आधुनिक सुविधाओं और यात्रियों की सुविधानुसार रेलवे स्टेशन बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।'

प्रधानमंत्री दो दिन के काशी दौरे पर हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव होने वाले है।

ऐसे में पीएम मोदी का वाराणसी दौरा सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया।

काशी विश्वनाथ के दर्शन, श्रमिकों संग भोजन, गंगा में डुबकी और गंगा आरती का साक्षी बनकर पीएम मोदी ने एक तरह से यूपी में भारतीय जनता पार्टी के प्रति हवा को और मजबूत करने की कोशिश की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन किया। अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की और गंगा में डुबकी लगाई।

पीएम मोदी यहां से पवित्र गंगाजल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन से पहले मोदी ने एक प्रार्थना समारोह में हिस्सा लिया।