Hindi News

indianarrative

स्कूली बच्चों के साथ PM Modi ने मनाया रक्षाबंधन। यह हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब-PM

PM Modi ने स्कूली बच्चियों से बंधवाया राखी

आज पूरे देश में भाई-बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। वहीं ,नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्कूली बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। PM Modi हर वर्ष स्कूली बच्चियों से राखी बंधवाकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाते हैं।

इस मौके पर PM Modi ने ट्विट कर देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह त्यौहार हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है।

PM Modi ने एक्स पर कहा, “मेरे सभी परिवारजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का ये पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है। मेरी कामना है, यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे।”

राष्ट्रपति मुर्मू ने रक्षाबंधन पर दी देशवासियों को बधाई

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भाई-बहन के इस त्यौहार पर देशवासियों को बधाई दी। राष्ट्रपति ने एक्स पर लिखा, ‘सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं! यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है और अत्यंत उत्साह के साथ मनाया जाता है। आइए, इस शुभ अवसर पर हम देश में महिलाओं के लिए अधिक सुरक्षित और समानतापूर्ण वातावरण बनाने का संकल्प लें।’

गृहमंत्री अमित शाह ने दी शुभकामनाएं

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी रक्षाबंधन के त्यौहार पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा, ‘भाई-बहन के अटूट रिश्ते और प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लाए।

बता दें कि इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जा रहा है। राखी श्रावण महीने की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर त्योहार मनाई जाती है। कई जगहों पर भद्रा पड़ने के कारण 31 अगस्त को यह त्यौहार मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-30 या 31 अगस्त, इस साल कब है रक्षाबंधन! राखी बांधने का सही शुभ मुहूर्त? यहां करें कंफ्यूजन दूर