Hindi News

indianarrative

PM Modi ने पिछले नौ सालों में नहीं ली एक बार भी छुट्टी? RTI से हुआ हक़ीक़त का खुलासा।

PM Modi ने पिछले नौ सालों में एक भी छुट्टी नहीं ली-RTI

आपको जानकर हैरानी होगी की हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने पिछले नौ सालों के कार्यकाल के दौरान एक भी दिन छुट्टी नहीं ली है। इसका खुलासा RTI के जरिए हुआ है। एक आरटीआई के जरिए यह जानकारी सामने आई है की PM Modi ने 2014 से पदभार ग्रहण करने के बाद एक भी छुट्टी नहीं ली है। जबकि पीएम मोदी पिछले नौ वर्षों में देश विदेश में आयोजित 3000 से ज्यादा कार्यक्रमों में शामिल हुए।

RTI के जरिए हुआ खुलासा

पुणे के एक आरटीआई एक्टिविस्ट प्रफुल्ल शारदा ने RTI के सहारे पीएमओ से जानकारी मांगी थी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में पदभार संभालने के बाद से अब तक कितने दिन आफिस में उपस्थिति दर्ज कराई है। इसके जवाब में PMO ने जानकारी देते हुए कहा कि PM Modi पिछले 9 वर्षों में एक भी दिन अवकाश पर नहीं रहे हैं।

लगातार ड्यूटी पर हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से सवाल के जवाब में कहा गया कि PM Modi पिछले नौ वर्षों से लगातार ड्यूटी पर हैं,उन्होंने एक भी दिन अवकाश नहीं लिया है।

पीएमओ ने इस बात की जानकारी 31 जुलाई 2023 को यह जवाब दिया था,लेकिन असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट एक्स पर आरटीआइ की एक प्रति साझा की है।

हालांकि पीएमओ की ओर से पीएम मोदी की छुट्टी को लेकर दी गई जानकारी के बाद उनके प्रशंसक काफी तारीफ कर रहे हैं। साथ ही उनका कहना है कि प्रधानमंत्री इस बीच देश विदेश में करीब 3 हजार से ज्यादा कार्यक्रमों में हिस्सा लिया ,बावजूद लगातार वो देश के कामकाज देखते रहे हैं।

यह भी पढ़ें-स्कूल-कॉलेज और ऑफिस बंद! दिल्ली में 3 दिन रहेगा ‘लॉकडाउन’, जाने क्या क्या रहेंगी पाबंदियां?