प्रधानमंत्री मोदी ने आज अमृत भारत स्टेशन स्कीम लॉन्च किया है। इस स्कीम के तहत देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों की शक्ल ओ सूरत अब बदल जाएगी। PM मोदी ने 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी। इस परियोजना में कुल 24470 करोड़ रुपए की लागत आने वाली है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत भारत स्टेशन स्कीम लॉन्च की।
PM मोदी के इस स्कीम से यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान होंगी। इन 508 स्टेशनों के नए डिजाइन स्थानीय संस्कृति और विरासत के आधार पर किया जाएगा। हालांकि अमृत भारत स्टेशन योजना देश भर से 1309 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए शुरु की गई थी।
इन 9 सालों में रेलवे में सबसे ज्यादा काम हुआ-PM
इस अवसर पर PM ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “रेलवे में जितना काम हुआ है, वह हर किसी को प्रसन्न और हैरान करती है। दुनिया में दक्षिण अफ्रीफा, यूक्रेन, पोलैंड, यूके और स्वीडन जैसे देशों में जितना रेल नेटवर्क है उससे अधिक रेल ट्रैक हमारे देश में इन 9 वर्षों में बिछाए गए हैं। साउथ कोरिया, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में कुल जितना रेल ट्रैक है उससे अधिक रेल ट्रैक भारत में अकेले पिछले साल बनाए हैं।”
#WATCH …रेलवे में जिस तरह से काम हुआ है, किसी भी प्रधानमंत्री का मन करेगा कि (वह) इनका जिक्र 15 अगस्त को लाल किले से करे। जब 15 अगस्त सामने है तो मन बहुत लालायित होता है कि उसी दिन इसकी चर्चा करूं। आज यह इतना विराट आयोजन हो रहा है कि देशे के कोने-कोने से लोग जुड़ें हैं कि मैं… pic.twitter.com/T18bGHeDzm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2023
सभी स्टेशन को ग्रीन एनर्जी बनाने का लक्ष्य
PM मोदी ने आगे कहा, “2030 तक भारत एक ऐसा देश होगा जिसकी रेलवे नेट ज़ीरो उत्सर्जन पर चलेगी। हमारा जोर भारतीय रेलवे को आधुनिक बनाने के साथ ही पर्यावरण फ्रेंडली बनाने पर भी है। जल्द भारत के शत प्रतिशत रेलवे ट्रैक इलैक्ट्रीफाइड होने जा रहे हैं। बिजली बनाने वाले रेलवे स्टेशनों की संख्या भी 1200 से ज्यादा हो गई है। हमारा लक्ष्य यही है कि आने वाले समय में सभी स्टेशन ग्रीन एनर्जी बनाए।”
#WATCH …2030 तक भारत एक ऐसा देश होगा जिसकी रेलवे नेट ज़ीरो उत्सर्जन पर चलेगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/mAktx9zhn0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2023
आराम के साथ-साथ सुविधा
देशभर में रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास समारोह ऐतिहासिक अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होगा। इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री ने इस कदम की सराहना की और कहा कि यह परियोजना ‘ईज ऑफ लिविंग’ को बढ़ावा देगी और आराम के साथ-साथ सुविधा भी बढ़ाएगी।
25000 करोड़ है परियोजना
पीएम मोदी ने कहा कि लगभग 25,000 करोड़ रुपये की लागत से किया जाने वाला पुनर्विकास देश में रेल बुनियादी ढांचे की कल्पना में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।
Tomorrow, 6th August, is a landmark day for the railways sector. At 11 AM, the foundation stone to redevelop 508 railway stations across India will be laid under the historic Amrit Bharat Station Scheme. At a cost of almost Rs. 25,000 crore, the redevelopment will revolutionize…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2023
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “कल, 6 अगस्त, रेलवे क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। सुबह 11 बजे, ऐतिहासिक अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भारत भर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जाएगी। लगभग 25,000 करोड़ रुपये की लागत से, पुनर्विकास हमारे देश में रेल बुनियादी ढांचे की कल्पना में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। यह ‘जीवन जीने में आसानी’ को बढ़ावा देगा और आराम के साथ-साथ सुविधा भी बढ़ाएगा।”
साथ ही, उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “यह सुनिश्चित करने के लिए भी विशेष ध्यान रखा गया है कि स्टेशन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला के अनुरूप हो।” भारत में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की सराहना करते हुए, पीएम मोदी ने अपने फेसबुक पेज पर कहा, “भारत के स्टेशन आधुनिक होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”
508 स्टेशनों की बदलेगी सूरत
ये 508 स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 55-55, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्य प्रदेश में 34, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22 स्टेशन शामिल हैं।
इसके अलावा, गुजरात और तेलंगाना में 21-21, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 18-18, हरियाणा में 15, कर्नाटक में 13 और अन्य कई राज्यों के कई स्टेशन शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-Action In Nuh :झड़प के दौरान इस्तेमाल अवैध इमारतें होने लगीं ध्वस्त