Hindi News

indianarrative

PM Modi की बुलेटप्रूफ Mercedes‑Benz Maybach S650 की ये 10 फोटोज देख आंखे रह जाएंगी खुली की खुली

courtesy google

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिहाज से मर्सिडीज-मेबैक S650 को काफिले में शामिल किया गया है। यह कार कई शानदार और हाईटेक फीचर्स से लैस है, लेकिन इसकी सबसे खास बात है कि इस पर गोलियों और बम के धमाके का भी असर नहीं होता है। हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान पीएम मोदी को इस कार में पहली बार देखा गया था।

इस कार में हाई लेवल सेफ्टी प्रोटेक्शन दिया है। कार के विंडो ग्लास और बॉडी शेल इतने मजबूत हैं कि इस पर एके-47 जैसी खतरनाक बंदूक की गोलियां भी बेअसर हैं।

कार को एक्सप्लोसिव रेसिस्टेंट व्हीकल 2010 रेटिंग मिली है। इसमें बैठा शख्स महज 2 मीटर की दूरी पर होने वाले 15 किलोग्राम तक के TNT विस्फोट से भी सुरक्षित रह सकता है।

गाड़ी की खिड़कियों पर पॉलीकार्बोनेट की परत होती है। इससे सुरक्षा की एक और लेयर मिलती है। गैस हमले की स्थिति में केबिन को अलग से एयर सप्लाई भी मिलती है।

मर्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड में विशेष रन-फ्लैट टायरों पर भी चल सकती है। जिससे हमले के बाद टायरों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में भी यह रफ्तार पकड़ सकती है।

कार के फ्यूल टैंक पर एक विशेष एलिमेंट का कोट दिया है, जो गोली लगने से हुए छेद को स्वचालित तरीके से सील कर देता है। यह बोइंग AH-64, अपाचे टैंक अटैक हेलिकॉप्टरों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री से बना होता है।

इंजन: इस हाई लेवल सिक्योरिटी कार में 6.0-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन दिया है। यह 516bhp की पावर और 900nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। कार की टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटे है।

           

इंटीरियर: कार के अंदर मसाज सीट दी है, जो सफर के दौरान पैसेंजर की थकान को दूर कर देगी। पैसेंजर जरूरत के हिसाब से लेगरूम को बढ़ा सकता है। कार के बैक सीटों में भी चेंजेस किए गए हैं।

कीमत: मर्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड एक फेसलिफ्ट मॉडल है जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है। इसमें सिक्योरिटी लेवल किसी भी दूसरी कार की तुलना में सबसे ज्यादा है। मर्सिडीज-मेबैक ने पिछले साल भारत में S600 गार्ड को 10.5 करोड़ रुपए में लॉन्च किया था।

अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडन आर्मर्ड लिमोजिन कार से चलते हैं जो अपने आप में चलते फिरते किले की तरह से है। बाइडन की कार 'बीस्ट' को Cadillac कंपनी ने बनाया है। यह एक आर्मर्ड लिमोजिन है।

2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने BMW 7 सीरीज हाई-सिक्योरिटी एडिशन का इस्तेमाल किया। उसके बाद समय-समय पर उनकी सुरक्षा को देखते हुए कार लगातार अपग्रेड होती रहीं।