प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ धाम के दौरे पर हैं। पीएम आज करीब सुबह आठ बजे धाम पहुंचे, जहां उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया। पीएम मोदी ने मंदिर के गृभगृह में बाबा केदार की पूजा-अर्चना की। उनका रुद्राभिषेक भी किया और विश्व कल्याण के लिए कामना की। पूजा के बाद उन्होंने मंदिर की परिक्रमा लगाई। इसके बाद आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया। आपको बता दें कि केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य की इस प्रतिमा का निर्माण 2019 में शुरू हुआ था। यह प्रतिमा 13 फुट ऊंची और 35 टन वजनी है।
Prime Minister Narendra Modi pays obeisance to Lord Shiva at Kedarnath temple in Uttarakhand pic.twitter.com/V9gIdrrgTo
— ANI (@ANI) November 5, 2021
आपको बता दें कि पीएम मोदी के शासन काल के दूसरे कार्यकाल में केदारनाथ का ये पहला दौरा हैं। साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी कई बार केदारनाथ आ चुके हैं। वह पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण केदारनाथ नहीं आ सके थे। कोरोना महामारी की वजह से निर्माण आदि में कई रुकावटें आ रही थी, लेकिन पीएम केदारपुरी पुनर्निर्माण परियोजनाओं की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। भैया दूज के मौके पर 6 नवंबर से सर्दियों के लिए केदारनाथ धाम के कपाट बंद होना है।