Hindi News

indianarrative

Guru Tegh Bahadur की जयंती पर PM Modi करेंगे ऐसा कारनामा कि दुनिया रह जाएगी दंग, लाल किले से रचा जाएगा नया इतिहास

PM मोदी का 21 अप्रैल को लाल किले से राष्ट्र के नाम संबोधन

21 अप्रैल को सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से इसकी जानकारी देते हुए कहा गया है कि, पीएम मोदी सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर विशेष सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे। इस सिक्के की कीमत 400 रुपए होगी।

केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को लाल किले में सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री एक डाक टिकट और एक सिक्का भी जारी करेंगे। मंत्रालय ने कहा कि इस शुभ अवसर पर 400 रागी (सिख संगीतकार) शब्द कीर्तन करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति मंत्रालय द्वारा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से किया जाएगा. इसन कहा है कि कई राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमहाद्वीप एवं विदेशों से कई प्रमुख हस्तियां समारोह का हिस्सा होंगी।

गुरु तेग बहादुर जी का जन्म 1621 में गुरु के महल, अमृतसहर में हुआ था। उन्हें मुगल बादशाह औरंगजेब के आदेश पर 1975 में दिल्ली के चांदनी चौक पर मार दिया गया था। वर्तमान में एतिहासिक गुरुद्वारा सीस गंज साबिह दिल्ली में उसी स्थान पर स्थित है जहां वो शहीद हो गए। इस गुरुद्वारे में श्रद्धांलुओं की भारी भीड़ जुटती है और बड़ी संख्या में लोग गुरुद्वारे में मदद करने के लिए पहुंचते हैं। गुरू तेग बहादुर सिखों के नवें गुरु थे, जिन्होंने प्रथम गुरु नानक द्वारा बताए गये मार्ग का अनुसरण किया।

मुगल शासक औरंगजेब उन्हें इस्लाम स्वीकर करने के लिए कह रहा था। जब उन्होंने मना कर दिया तो 1675 में औरंगजेब ने सबके सामने उनका सिर कटवा दिया था। विश्व इतिहास में धर्म एवं मानवीय मूल्यों, आदर्शों एवं सिद्धांत की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वालों में गुरु तेग बहादुर साहब का स्थान अद्वितीय है। उन्होंने सिख धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए कई जगहों का दौरा भी किया था। इसमें बनारस पटना जैसे शहर भी शामिल हैं, जहां उन्होंने अपना संदेश दिया।