Hindi News

indianarrative

वाराणसी में G-20 कल्चर वर्किंग ग्रुप में बोले PM Modi-“काशी दुनिया का सबसे पुराना जीवित शहर।”

काशी दुनिया का सबसे पुराना जीवित शहर-PM Modi

PM Modi वाराणसी में G-20 कल्चर वर्किंग ग्रुप में अपने संबोधन में कहा कि ‘काशी दुनिया का सबसे जीवित शहर है।‘ उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जी20 देशों की कल्चर ग्रुप मीटिंग का शुक्रवार यानी 25 अगस्त को समापन हो गया। शनिवार (26 अगस्त) को संस्कृति मंत्रियों की बैठक होने वाला है।

बैठक शुरू होने से पहले PM Modi ने एक वीडियो संदेश के जरिए संस्कृति मंत्रियों को संबोधित किया। पीएम मोदी आज ही अपनी दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की यात्रा से भारत वापस लौटे हैं।

काशी दुनिया का सबसे पुराना जीवित शहर-PM Modi

PM Modi ने वाराणसी में जी20 कल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक को वीडियो के माध्यम से लोगों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मुझे खुशी है कि हम वाराणसी में मिल रहे हैं जो मेरा संसदीय क्षेत्र है। काशी न केवल दुनिया का सबसे पुराना जीवित शहर है, बल्कि यहां से कुछ ही दूरी पर स्थित सारनाथ भी है जहां भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था। यह वास्तव में भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी है।”

भारत में विविध संस्कृति पर गर्व है- पीएम

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी(PM Modi) ने कहा, “संस्कृति में एकजुट होने की अंतर्निहित क्षमता होती है। यह हमें विविध पृष्ठभूमियों और दृष्टिकोणों को समझने में सक्षम बनाता है।

साथ ही उन्होंने कहा, “हम अपनी शाश्वत और विविध संस्कृति पर बहुत गर्व करते हैं। हम अपनी अमूर्त सांस्कृतिक विरासत को भी बहुत महत्व देते हैं।“

यह भी पढ़ें-ISRO के कामयाबी पर PM Modi ने 23 अगस्त को स्पेस डे मनाने का किया ऐलान।