Hindi News

indianarrative

चीन-अमेरिका कान खोल कर सुनें PM Modi और Putin के बीच फोन पर हुई बात, युद्ध का ऐसे होता है समाधान!

Courtesy Google

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की। पीएम मोदी की जेलेंस्की से जहां 35 मिनट तक बात हुई तो वहीं पुतिन से 50 मिनट तक फोन पर लंबी बातचीत चली। इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों ही देशों को भारतीयों को सुरक्षित निकलवाने में किए गए सहयोग को लेकर धन्यवाद किया।  मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन की परिस्थितियों पर चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने प्रतिनिधिमंडल के बजाए पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच सीधे वार्ता पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें- इमरान खान ने कश्मीर मामले में EU को दिखाई 'आंख', बोला- 'पाकिस्तान तुम्हारा गुलाम नहीं'

इसके अलावा, सूमी सहित यूक्रेन के कुछ हिस्सों में संघर्ष विराम और मानवीय गलियारों की घोषणा के लिए आभार जताया। इधर पीएम मोदी ने पुतिन से बात की तो दूसरी और चीन ने रूस और यूक्रेन के बीच मध्यस्थता करने की इच्छा जताई। चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध विराम के लिए वह आवश्यक मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें पुतिन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से बात की थी और फंसे भारतीयों को निकालने में उनका समर्थन मांगा था। प्रधानमंत्री से बात करने के बाद जेलेंस्की ने भारत का आभार जताया।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी से बात कर फोन पर फूट-फूटकर रो पड़े जेलेंस्की, बोले- 'अमेरिका-नाटो के दिखावे से तंग आ गया हूं, अब आप से ही आस है'

जेलेंस्की ने ट्वीट कर कहा- 'रूसी आक्रमण के मुकाबला के बारे में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को सूचित किया। युद्ध के दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सहायता और उच्चतम स्तर पर शांतिपूर्ण वार्ता के लिए यूक्रेन की प्रतिबद्धता की भारत ने सराहना की है। यूक्रेन के लोगों के समर्थन के लिए भारत का आभारी हूं।' 24 फरवरी को रूस द्वारा कीव पर सैन्य हमला शुरू करने के बाद से यूक्रेन के नेता के साथ मोदी की यह दूसरी बातचीत थी। पहली बातचीत 26 फरवरी को हुई थी।