देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की। पीएम मोदी की जेलेंस्की से जहां 35 मिनट तक बात हुई तो वहीं पुतिन से 50 मिनट तक फोन पर लंबी बातचीत चली। इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों ही देशों को भारतीयों को सुरक्षित निकलवाने में किए गए सहयोग को लेकर धन्यवाद किया। मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन की परिस्थितियों पर चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने प्रतिनिधिमंडल के बजाए पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच सीधे वार्ता पर जोर दिया।
PM Modi spoke on the phone to Russian President Putin. The phone call lasted for about 50 min. They discussed the evolving situation in Ukraine. President Putin briefed PM Modi on the status of negotiations between the Ukrainian and Russian teams: GoI Sources
(File pics) pic.twitter.com/KCGv8Sz894
— ANI (@ANI) March 7, 2022
यह भी पढ़ें- इमरान खान ने कश्मीर मामले में EU को दिखाई 'आंख', बोला- 'पाकिस्तान तुम्हारा गुलाम नहीं'
इसके अलावा, सूमी सहित यूक्रेन के कुछ हिस्सों में संघर्ष विराम और मानवीय गलियारों की घोषणा के लिए आभार जताया। इधर पीएम मोदी ने पुतिन से बात की तो दूसरी और चीन ने रूस और यूक्रेन के बीच मध्यस्थता करने की इच्छा जताई। चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध विराम के लिए वह आवश्यक मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें पुतिन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से बात की थी और फंसे भारतीयों को निकालने में उनका समर्थन मांगा था। प्रधानमंत्री से बात करने के बाद जेलेंस्की ने भारत का आभार जताया।
Informed Indian PM Modi about Ukraine countering Russian aggression. India appreciates the assistance to its citizens during the war & Ukraine's commitment to direct peaceful dialogue at the highest level. Grateful for the support to the Ukrainian people: Ukrainian Pres Zelensky pic.twitter.com/jbpSs6EuTe
— ANI (@ANI) March 7, 2022
जेलेंस्की ने ट्वीट कर कहा- 'रूसी आक्रमण के मुकाबला के बारे में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को सूचित किया। युद्ध के दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सहायता और उच्चतम स्तर पर शांतिपूर्ण वार्ता के लिए यूक्रेन की प्रतिबद्धता की भारत ने सराहना की है। यूक्रेन के लोगों के समर्थन के लिए भारत का आभारी हूं।' 24 फरवरी को रूस द्वारा कीव पर सैन्य हमला शुरू करने के बाद से यूक्रेन के नेता के साथ मोदी की यह दूसरी बातचीत थी। पहली बातचीत 26 फरवरी को हुई थी।