Hindi News

indianarrative

PM मोदी से बात कर फूट-फूटकर रो पड़े जेलेंस्की, बोले- ‘अमेरिका-नाटो के दिखावे से तंग आ गया हूं, अब आप से ही आस है’

Courtesy Google

रुस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 12वां दिन है। इस जंग का खात्मा दूर-दूर तक होते हुए नजर नहीं आ रहा है, लेकिन एक उम्मीद है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस युद्ध को रोक सकते है। इन सबके बीच आज पीएम मोदी ने आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 35 मिनट की बातचीत हुई। इस दौरान उन्होंने रूस-यूक्रेन के बीच सीधी बातचीत की सराहना भी की। इसके साथ ही वहां फंसे भारतीयों को निकालने के लिए यूक्रेन के समर्थन के प्रति आभार जताया। इस दौरान जेलेंस्की ने पीएम मोदी से युद्ध को रुकवाने की गुजारिश भी की। 

यह भी पढ़ें- भूलकर भी इन 5 लोगों से न करें दुश्मनी, खाक में मिल जाएगी जिंदगी, तबाह हो जाएगा करियर

सूत्रों के मुताबिक, जेलेंस्की पीएम मोदी से बात करते वक्त भावुक हो गए। जेलेंस्की ने पीएम मोदी से कहा कि बाकि देश हथियार-आर्थिक जैसी सहायता कर रहे है, लेकिन युद्ध रूकवाने की ओर कोई भी सटीक तौर पर आगे नहीं आ रहा है। एक आप ही है, जो पुतिन से बात कर इस युद्ध पर विराम लगा सकते है। पीएम मोदी और जेलेंस्की की बातचीत ऐसे समय में हुई, जब इजराइल यूक्रेन संकट का हल निकालने की कोशिशों में जुटा है। इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। इससे पहले, दोनों नेताओं ने मॉस्को में भी वार्ता की थी। बेनेट ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी फोन पर बात की है। कुछ घंटे पहले इजराइल के पीएम यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी फोन पर बात कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- बस! 96 दिन का और इंतजार… फिर ये 4 राशि वाले लोग करेंगे राज, जिंएगे करोड़पति जैसी लाइफ!

रूसी सेना ने यूक्रेन के मध्य, उत्तरी और दक्षिण हिस्से में स्थित शहरों में गोलाबारी तेज कर दी है। इस गोलाबारी से वहां फंसे नागरिकों को निकालने का प्रयास विफल हो गया है। यूक्रेन के नेता ने अपने लोगों से लड़ने के लिए सड़कों पर उतरने का आग्रह किया है। वहीं, रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि रूस के हमलों को तभी रोका जा सकता है, जब कीव शत्रुता समाप्त कर दे। इस युद्ध को लेकर पीएम मोदी अब दोपहर बाद 1:30 बजे रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात करेंगे। एक हफ्ते के भीतर ही पीएम नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति पुतिन से दो बार फोन पर बात कर चुके हैं।