हर किसी के जीवन में दुश्मनों की कमी नहीं होती। वहीं ऐसे लोग भी भरपूर होते है, जो आपके सामने भले बनेंगे और पीठ पीछे बुरी करते है। अक्सर हम इन लोगों को पहचानने में गलती कर बैठते हैं। फिर ये गलतियां जिंदगी पर बहुत भारी पड़ती हैं। शास्त्रों के मुताबिक, अपने जीवन में कभी भी ऐसे लोगों से दुश्मनी मोल न लें, जिनसे आपके हमेशा हारने की आशंका हो। चलिए आज हम आपको बताते है कि आप किन लोगों से बचकर रहे, खासकर भूलकर भी दुश्मनी मोल न ले।
हथियार रखने वाला व्यक्ति- ऐसे लोग जो हथियार रखते हों, उनसे कभी भी दुश्मनी मोल न लें। वे नाराजगी में आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं। बेहतर है कि ऐसे लोगों से दूर ही रहें।
करीबी दोस्त- ऐसा करीबी व्यक्ति जिसे आप अपने दिल की सभी बातें बताते हों, उससे कभी भी दुश्मनी न करें। वरना वो आपकी ऐसी बातों को उजागर कर सकता है जो आपकी छवि को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती हैं।
मूर्ख व्यक्ति- वैसे तो मूर्ख लोगों से दूर रहने में ही भलाई है लेकिन मूर्ख व्यक्ति से दुश्मनी या दोस्ती करना बहुत नुकसान पहुंचाता है। ऐसे लोगों को ना तो अपनी भलाई-बुराई, प्रतिष्ठा का ध्यान रहता है और ना ही किसी अन्य की। ऐसे में इनसे दुश्मनी करने से वे कभी भी कहीं भी आपके बारे में कुछ भी कहकर आपकी छवि खराब कर सकते हैं।
डॉक्टर या रसोईए से दुश्मनी- कभी भी आपका इलाज कर रहे वैद्य से दुश्मनी मोल न लें। वो आपको ऐसा नुकसान पहुंचा सकता है, जिसकी भरपई करना नामुमकिन हो सकता है। इसी तरह खाना बनाने वाले से दुश्मनी करना आपको मौत तक के मुंह में पहुंचा सकता है।
धनी और बेहद ताकतवर व्यक्ति- जिन लोगों के पास खूब पैसा हो या जो बेहद शक्तिशाली हों उनसे दुश्मनी न लें, वे अपने फायदे के लिए आपको कितना भी बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बस! 96 दिन का और इंतजार… फिर ये 4 राशि वाले लोग करेंगे राज, जिंएगे करोड़पति जैसी लाइफ!