कोरोना वायरस के नया वेरिएंट 'ओमीक्रोन' दुनिया के लिए नया खतरा बनकर उभरा है। इसके 'डेल्टा' वेरिएंट से भी ज्यादा घातक होने की आशंका जताई जा रही है। ओमिक्रॉन के सामने आने के बाद से ज्यादातर देश चिंतित है। कुछ देशों ने लॉकडाउन का ऐलान कर दिा है। लोगों को कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान मची तबाही जैसे खतरे की आशंका फिर दिख रही है। इस वेरिएंट को लेकर पीएम मोदी की नीदें उड़ी हुई है। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर सावधान रहने की अपील की।
यह भी पढ़ें- यूं ही नहीं अनुष्का शर्मा के हॉट फिगर के दिवाने विराट कोहली, आज खुला ये बड़ा राज
पीएम मोदी ने देशवासियों से भी अपील करते हुए कहा कि दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर चिंता जताई जा रही है। ऐसे में हमें सावधान रहने की जरूरत है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'पिछले सत्र के बाद कोरोना की विकट स्थिति में भी देश ने 100 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लगाए हैं। इस दिशा में हम और तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट की खबरें हमें और सतर्क रहने को कहती हैं। मैं सभी लोगों और अपने संसद के साथियों से आग्रह करता हूं कि वे सतर्क रहें।'
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने अफ्रीका, यूरोप समेत दुनिया के कई देशों में मिले ओमिक्रॉन कोरोना वैरिएंट के चलते अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की देश में एंट्री पर सख्ती बढ़ा दी है। इसके तहत भारत आने वाले यात्रियों को पिछले 14 दिनों की अपनी ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में बताना होगा। इसके अलावा अपनी निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। तभी वे भारत की यात्रा कर पाएंगे। ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते दुनिया भर में एक बार फिर से हलचल मच गई है। जर्मनी, इजरायल, ब्रिटेन समेत कई देशों ने यात्रा पाबंदियां लागू करना शुरू कर दिया है।