Hindi News

indianarrative

दिल्ली के संत Ravidas मंदिर में PM Modi ने जमीन पर बैठकर क्यों बजाया मंजीरा, देखें रिपोर्ट

पीएम मोदी ने संत रैदास मंदिर में बजाया मंजीरा, Courtesy Google

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 645वीं संत रविदास जयंती के मौके पर दिल्ली के करोलबाग में श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद मंदिर परिसर में मौजूद महिलाओं के साथ भजन कीर्तन किया और मंजीरा बजाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में आप देख सकते है कि पीएम मोदी महिलाओं संग 'शब्द कीर्तन' में बैठे है और भक्ति में लीन होकर मंजीरा बजा रहे है।

इससे पहले पीएम ने रविदास जयंती के अवसर अपने पुराने कुछ संस्मरण साझा करते हुए ट्वीट किया था, 'महान संत गुरु रविदास जी की कल जन्म-जयंती है। उन्होंने जिस प्रकार से अपना जीवन समाज से जात-पात और छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया, वो आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है। इस अवसर पर मुझे संत रविदास जी की पवित्र स्थली को लेकर कुछ बातें याद आ रही हैं। साल 2016 और 2019 में मुझे यहां मत्था टेकने और लंगर छकने का सौभाग्य मिला था। एक सांसद होने के नाते मैंने ये तय कर लिया था कि इस तीर्थस्थल के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।'

आपको बता दें कि संत रविदास 15वीं से 16वीं शताब्दी के दौरान भक्ति आंदोलन से जुड़े थे और उनके भजन गुरु ग्रंथ साहिब में शामिल हैं। उन्हें 21वीं सदी के रविदासिया धर्म का संस्थापक माना जाता है। रविदास जयंती माघ पूर्णिमा को मनाई जाती है, जो हिंदू कैलेंडर के अनुसार माघ महीने की पूर्णिमा का दिन है। पीएम मोदी करोल बाग में पूजा करने के बाद सीधा पंजाब के पठानकोट रवाना हो गए। पठानकोट में पीएम मोदी पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जालंधर में रविदास मंदिर में दर्शन कर रोड शो करेंगे।