Hindi News

indianarrative

PM की सरहद वाली दिवाली: नौशेरा पहुंचे पीएम मोदी, देश के जवानों के साथ जलाएंगे दीप

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के नौशेरा पहुंच गए हैं। वो दिवाली देश के जवानों के साथ मनाएंगे। नौशेरा पहुंचते ही पीएम मोदी ने भी जवानों से बातचीत कर उनका हालचाल भी ले रहे हैं।  दो साल पहले यानी 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और धारा 35 ए हटाई गई थी। इसके बाद पीएम दिवाली मनाने के लिए राजौरी ही गए थे।

 पीएम मोदी ब्रिगेड मुख्यालय में जवानों के साथ चाय और दोपहर का भोजन करेंगे। उन्हें सशस्त्र बलों की तैयारियों के बारे में बताया जाएगा और प्रधानमंत्री के जवानों को संबोधित करने की भी उम्मीद है। पीएम मोदी ने 2019 में भी राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर सैनिकों के साथ त्योहार मनाया था। मोदी जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और राजस्थान में भी जवानों के साथ दिवाली मना चुके हैं। पांच साल पहले वे उत्तराखंड के चमोली जिले पहुंचे थे और वहां तैनात भारतीय तिब्बती सीमा पुलिस के साथ दिवाली मनाई थी। 2017 में वे गुरेज सेक्टर पहुंचे थे। 2018 में वे उत्तराखंड पहुंचे थे।

इससे पहले पीएम मोदी ने दिवाली पर देशवाशियों को शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी  कामना है कि यह प्रकाश पर्व आप सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लेकर आए।  बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी जम्‍मू कश्‍मीर में पुंछ इलाके का दौरा कर सकते हैं, क्‍योंकि यहां सेना के कई जवानों की शहादत हुई है। इसके अलावा  एक संभावना ये भी थी कि वह लद्दाख सेक्‍टर का भी दौरा कर सकते हैं, क्‍योंकि यहां भारतीय सेना चीन से लगे बॉर्डर पर पिछले 18 महीनों से तैनात है।