Hindi News

indianarrative

कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे PM Modi, श्रीलंका से विशेष डेलिगेशन रवाना, जानें क्यों खास है ये एयरपोर्ट

कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे PM Modi

पीएम मोदी आज कुशीनगर में 260 करोड़ रुपये की लागत से 589 एकड़ में बने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे उद्घाटन करेंगे। इस हवाई अड्डे पर उतरने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय विमान श्रीलंका सरकार का होगा, जिसमें उच्‍च-स्‍तरीय सरकारी प्रतिनिधिमंडल होगा।  प्रधानमंत्री अपनी इस यात्रा के दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज समेत 12 अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

कुशीनगर एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध तीर्थस्थल है जहां भगवान गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण हुआ था। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के अवसर पर वहां श्रीलंका के कोलंबो से आने वाला पहला विमान उतरेगा, जिससे 100 से अधिक बौद्ध भिक्षुओं और गणमान्य हस्तियों का एक श्रीलंकाई शिष्टमंडल कुशीनगर पहुंचेगा। इसमें 12 सदस्यीय पवित्र अवशेष दल, भगवान बुद्ध के अवशेष को प्रदर्शनी के लिए लेकर आएगा।

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट यूपी का सबसे लंबा रनवे वाला एयरपोर्ट है। इसके रनवे की लंबाई 3.2 किलोमीटर और चौड़ाई 45 मीटर है। इस एयरपोर्ट के रनवे से एक घंटे में 4 विमान लैंड हो सकते हैं और 4 विमान टेकऑफ कर सकते हैं। एयरपोर्ट पर 24 घंटे विमानों का आवागमन हो सके इसके लिए व्यवस्था की जा रही है। एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग 3600 वर्गमीटर में बनी है और ये पीक टाइम में 300 यात्रियों के लोड को आसानी से झेल सकता है।