Hindi News

indianarrative

#HeerabenBirthday: PM Modi की मां हीराबेन का 100वां जन्मदिन, मां के पैर धोकर पीएम मोदी ने लिया आशीर्वाद

PM Modi Sits Mothers Feet

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100वां जन्मदिन है। मां के 100 दिन स्वर्णिम बनाने के लिए पीएम मोदी दिल्ली से सारे काम छोड़कर सीधे मां मिलने पहुंचे। जैसे ही वो घर पहुंचे तो वो मां से चरणों में बैठे और फिर वहीं बैठे रहे गए। मां ने भी अपने प्रधानमंत्री बेठे को भर-भर कर आशीर्वाद दिया। मां के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने अद्भुत उपहार भी दिया है। मां से मिलने के  बाद उनके सरकारी कार्यक्रम शुरु होंगे। पीएम मोदी गुजरात में मातृशक्ति योजना का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे राज्य को 21हजार करोड़ रुपये की सौगात देंगे।

प्रधानमंत्री आज पावागढ़ के काली मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। वे मंदिर में ध्वजारोहण भी करेंगे। जानकारी के अनुसार, मंदिर में 500साल बाद ध्वजारोहण किया जाएगा। इस मंदिर से खुद उनकी आस्था जुड़ी हुई है। इस मंदिर में देवी के दर्शनों के लिए भक्तों को रोपवे का सहारा लेना पड़ता है क्योंकि मंदिर पर्वत पर स्थित है। इसके बाद 250सीढ़ियां चढ़ने के बाद माता के दर्शन होते हैं।

प्रधानमंत्री आज सुबह पावागढ़ में काली मंदिर में पूजा करेंगे। इसके बाद वे विरासत वन की यात्रा करेंगे। दोपहर को वडोदरा में पीएम गुजरात गौरव अभियान में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे 16 हजार करोड़ से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे आज गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास और मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना की भी शुरुआत करेंगे।