त्रिपुरा, नागालैंड में भारतीय जनता पार्टी की एक बार फिर वापसी हुई है, जबकि बीजेपी ने मेघालय में एनपीपी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। यहां बीजेपी की जीत से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। बीजेपी की जीत के अवसर पर बीजेपी मुख्यालय में अपने विरोधियों पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि मर जा मोदी लेकिन देश कहता है कि मत जा मोदी।
पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजेरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि कुछ लोग बेईमानी भी कट्टरता से करते हैं। साथ ही यह भी कहा कि कुछ लोग कहते हैं मोदी तेरी कब्र खुदेगी लेकिन बीजेपी लगातार बढ़ती जा रही है। हमारे कुछ शुभचिंतक भी हैं जिन्हें इससे तकलीफ है कि आखिर भाजपा के जीतने का राज़ क्या है? अभी तक के परिणाम तक मैंने टीवी तो नहीं देखी और यह भी नहीं देखा कि ईवीएम को गाली पड़नी शुरू हुई है या नहीं।
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे विशेष शुभचिंतक भी हैं, जिन्हें यह सोच-सोच कर सिर में दर्द भी होता है कि बीजेपी की जीत का राज क्या है। लेकिन मैं ऐसे हर शुभचिंतक को बीजेपी की सफलता का रहस्य बताना चाहता हूं। भाजपा के विजय अभियान का रहस्य छिपा है ‘त्रिवेणी’ में, इसकी पहली शक्ति हैं- भाजपा सरकारों के कार्य। दूसरी शक्ति है- भाजपा सरकारों की कार्य संस्कृति। तीसरी शक्ति है- भाजपा कार्यकर्ताओं का सेवा-भाव ।
मोदी ने आगे कहा कि भारत के विकास और उसकी रफ्तार की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। इस विशेष भरोसे के लिए नार्थ ईस्ट की बहनों और महिलाओं के लिए आभार व्यक्त करता हूं। अब कमल खिलता ही जा रहा है, कमल खिलता ही जा रहा है, कुछ लोग तो कट्टर की पहचान में लगे हुए हैं. वो बेईमानी भी पूरी कट्टरता से करते हैं। छोटे लोगों और छोटे राज्यों से यही नफरत कांग्रेस को आगे चुनाव में डुबोने जा रही है।